खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

चेम्बर एवं कैट ने टीकाकरण के लिए आये लोगों का गुलाब देकर किये स्वागत

दुर्ग/ छत्तीसगढ चेम्बर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रिज एवं कैट कन्ेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स द्वारा लगातार पिछले 26 दिनों से दुर्ग में श्री कृष्ण भवन सत्तीचौरा, सिन्धु भवन गुरुद्वारा रोड, खुशी पैलेस में व्यापारियों एवं कर्मचारियों के तथा आम जनमानस के लिए लगातार वैक्सीनेसन का प्रोग्राम चलाया जा रहा है इसी कड़ी में कैट के दुर्ग जिला इकाई अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा, कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष  पवन बडज़ात्या, एमएसएम्ई प्रभारी मोहम्मद अली हिरानी, छतीसगढ चेम्बर आफ  कॉमर्स एडं इंडस्ट्रिज उधोग चेम्बर के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौबे ने बताया की आज श्री कृष्ण भवन में टीकाकरण के लिए आये हुए सभी व्यापारियों एवं कर्मचारियों तथा आम लोगों को गुलाब का फूल से स्वागत किया गया ! इसी तारतम्य में कैट के दुर्ग जिला इकाई अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा ने बताया की लोगों में टीकाकरण को लेकर भारी उत्साह का माहौल है एवं लोग स्वप्रेरणा से टीकाकरण के लिए आ रहे है ! रुंगटा ने राजस्थानी गौड़  ब्राह्मण समाज के अजय शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, बंटी शर्मा एवं अन्य सदस्यों के द्वारा श्री कृष्ण भवन में टीकाकरण के लिए दिए जा रहे सहयोग के लिए साधुवाद दिया एवं धन्यवाद दिया !

Related Articles

Back to top button