इलेक्ट्रिकल रिपेयर शॉप ने उत्कृष्ट कार्य का किया प्रदर्शन, Electrical repair shop performed excellent work
रसियन मेक विशाल वर्टिकल पम्पों का किया संधारण
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के इलेक्ट्रिकल रिपेयर शॉप ने अपने इंजीनियरिंग कौशल का बेहतरीन प्रदषशन करते हुए पम्प हाउस-1 के रसियन मेक विशाल वर्टिकल पम्पों को अपने स्थान पर ही आंतरिक संसाधनों से रिपेयर कर प्रारम्भ किया। यह चुनौतीपूर्ण कार्य को मुख्य महाप्रबंधक इलेक्ट्रिकल, पी के सरकार तथा महाप्रबंधक ईआरएस,पी के पाढ़ी के कुशल मार्गदर्शन तथा उप महाप्रबंधक ईआरएस, कुन्तल बघेल के नेतृत्व में ईआरएस के प्रतिबद्ध अधिकारी व कार्मिकों की टीम ने इस महत्वपूर्ण कार्य को बड़ी दक्षता से अंजाम दिया।
ज्ञातव्य हो कि विगत दिनों पंप हाउस-1 मुख्य वाटर लाइन की विफलता के कारण जलमग्न हो गया था। जिसके फलस्वरूप 900 किलोवाट क्षमता वाले, 6.6 किलो वोल्ट तथा 500 आरपीएम वाले रसियन मेक सभी चारों वर्टिकल पंप मोटर्स पानी में डूबने के कारण खराबी आ गई जिसके कारण पंप हाउस को बंद करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि यह पंप हाउस टर्बो ब्लोअर के कंडेनसर को ठंडा करने के लिए पीबीएस-1 को वांछित दबाव में पानी की आपूर्ति करता है जो पानी को भाप में परिवर्तित कर ब्लास्ट फर्नेसों को प्रदान करता है। इन चल रहे पंपों के बंद होने से भिलाई इस्पात संयंत्र का सामान्य उत्पादन प्रभावित होने के साथ-साथ भारी नुकसान की भी संभावना थी। संयंत्र के उत्पादन को गतिशील बनाये रखने के लिए इस पंप हाउस का तत्काल विकल्प खोजा गया।