बुद्ध पुर्णिमा के अवसर पर दुर्ग में वर्षावास का हुआ आयोजन Varshavas was organized in the fort on the occasion of Buddha Purnima
दुर्ग/ आज आंबेडकर वाचनालय जवाहर नगर दुर्ग में वर्षावास बुद्ध पुर्णिमा के अवसर पर राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के राष्ट्रीय प्रचारक हाईकोर्ट वकील आचार्य जे एस लाल छत्तीसगढ प्रभारी राष्ट्रीय बौद्ध महासभा, के विजय बौद्ध संभाग प्रभारी, भाई दिनेश बौध, एंव आंबेडकर, वाचनालय के अध्यक्ष दिपक मेश्राम, भारतीय बौद्ध महासभा के अध्यक्ष आर के मेश्राम, भारतीय संविधान सुरक्षा समिति के संस्थापक, मुकुंद बन्सोड़ और समिति सभी लोगों ने हम भारत के लोग आज ये संविधान अपनाते है,समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, राष्ट्र को गले लगाते है, संविधान कि उदेश्यीका त्रिशरण पंचशील का पाठ कर कार्यक्रम शुरुआत किये। सभी ने अपने विचार रखकर जे एस लाल साहब को दो घंटे लगातार सुना उन्होंने धंम एंव संविधान कि बरीकी से र्चचा कर विस्तार पूर्वक समझाया और बाबा भीम का मिशन क्यों अधुरा हैं ये बात समझा कर सबको चकित कर दिया और सबको एक जुट होकर संघटन में काम करने की नसीहत दी। रामराव ढोक ने आभार व्यक्त किये और अपने भाषा और विचारों से सबका मन मोह लिया । बौद्ध धंम पर शुरू से अंत तक कि जानकारी दी 28 जुलाई को कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इसकी सफलता के लिए सभी साथियों,कार्यकर्ताओं, सभी सहयोगियों को बहुत बहुत बधाई भारतीय संविधान सुरक्षा समिति के संस्थापक मुकंद बन्सोड के यह कार्य करने के लिए सराहना की।
इस कार्यक्रम मे मुख्य रुप से भाई दीपक मेश्राम, आर के मेश्राम, रमेश वर्षागढेे, दिनेश बौद्ध, दिनेश वासनिक, प्यारेलाल वैध, अरुण गढपाल, परमीला गढपाल, कुन्ता वनकर रायाबाई बागडे, उपस्थिति थे।