खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ट्राफिक पुलिस ने की शासकीय और निजी एम्बुलेंसों की जांच Traffic police investigated government and private ambulances

भिलाई/ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्ग दर्शन क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में गुरूवार को सेक्टर 06 पुलिस ग्राउण्ड में यातायात पुलिस दुर्ग परिवहन  एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संयुक्त रूम से जिले में संचालित हो रहे कुल-116 शासकीय एवं निजी एंबुलेंस वाहनो का मानक एएसआई 125 का अनुपालन के तहत संचालन किया जा रहा है या कि नहीं जांच किया गया। जिसमें प्रथम दिन आज स्पर्श हॉस्पिटल, बी.एम.शाह हॉस्पिटल, लॉईफ केयर, शंकराचार्य हॉस्पिटल एवं शासकीय हॉस्पिटल के कुल-16 एम्बुलेंस वाहनों का जांच किया गया। जिसमें से 02 एम्बुलेंस मानक एएसआई 125 का नहीं पाया गया। जिसे एक सप्ताह के अंतर्गत गये पाये गये खामियों को पूर्ण कर पुन: जांच कराने का निेर्देश दिया गया है।

प्राय: यह देखने में आ रहा है कि अभी वर्तमान में कोविड 19 संक्रमण के दौरान मरीज को हॉस्पिटल से निवास, निवास से हॉस्पिटल लाने ले जाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बहुत से एम्बुलेंस मानक एएसआई125 का पालन नहीं कर रहे है इसलिए इस वाहन जांच शिविर का आयोजन किया गया है। जिले में संचालित हो रहे संपूर्ण एम्बुलेंस के जांच कार्यवाही नियमित रूप से चलता रहेगा। आज के वाहन जांच शिविर में निरीक्षक प्रशांत शर्मा, परिवहन विभाग, निरीक्षक संग्राम सिंह यातायात प्रभारी सिविक सेन्टर जोन, उनि. प्रकाश सिंह, सउनि. दयालू राम एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button