आई आई एम भिलाई चैप्टर ने किया कार्यपालक निदेशक वक्र्स के व्याख्यान का आयोजन IIM Bhilai Chapter organized the lecture of Executive Director Works
भिलाई/ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स, भिलाई चैप्टर, द्वारा अपने प्लेटिनम जुबली वर्ष में भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग के सभागार मे भारत सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत हाल ही मे घोषित प्रोडक्टिविटी लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम फॉर स्टील सेक्टर विषय पर कार्यपालक निदेशक वक्र्स के व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आई. आई. एम. भिलाई चैप्टर के मानद उपाध्यक्ष व मुख्य महाप्रबंधक एस के कर, भिलाई इस्पात संयंत्र के अनेक मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक एवं आई.आई.एम. भिलाई चैप्टर के मानद चेयरमेन, अंजनी कुमार ने विषय चयन की प्रासंगिकता पर चैप्टर की सराहना करते हुए ज्ञानवर्धक प्रस्तुतिकरण दिया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी एवं आई.आई.एम. भिलाई चैप्टर के मानद सह अध्यक्ष एस एन आबिदी ने अपने सारगर्भित भाषण मे आई.आई.एम., भिलाई चैप्टर के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार चिकित्सा के क्षेत्र मे विशेषज्ञ अपने आप को निरंतर नई चुनौतियों, तकनीकों एवं आविष्कारों से अपडेट करते रहते हैं, उसी प्रकार हमें भी इस्पात उत्पादन के क्षेत्र में हो रहे नवाचार से सम्बंधित ज्ञानवर्धक विषयों पर आधारित तकनीकी व्याख्यानों की इस कड़ी द्वारा एक-दूसरे के अनुभवों एवं नई जानकारियों का लाभ लेना चाहिए।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में आई.आई.एम. भिलाई चैप्टर, के मानद सचिव व महाप्रबंधक एमआरडी, ज्ञानेश झा ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने बताया कि सेल के अन्य ईकाइयों संयंत्र के अधिकारीगणों के साथ-साथ एन आई टी, रायपुर एवं दुर्ग पॉलीटेक्नीक के शिक्षक एवं छात्रों ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़ कर अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक आरसीएल, श्रीमति रिचा अवस्थी द्वारा किया गया एवं आई.आई.एम. भिलाई चैप्टर के मानद कोषाध्यक्ष एवं महाप्रबंधक (गुणवत्ता) एस.एस.आर.सी.मूर्ति द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।