छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सिविक सेंटर में बाइक सवार दो बदमाश कोचिंग के बाहर खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रही एक छात्रा का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पीड़िता ने भिलाई नगर थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपित बाइक चालकों के खिलाफ चोरी की धारा के तहत अपराध दर्ज किया है।

भिलाई – के सिविक सेंटर में बाइक सवार दो बदमाश कोचिंग के बाहर खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रही एक छात्रा का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पीड़िता ने भिलाई नगर थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपित बाइक चालकों के खिलाफ चोरी की धारा के तहत अपराध दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि मैत्री नगर रिसाली निवासी प्रार्थिया पूर्वी बंजारे (15) रविवार को ट्यूशन पढ़ने के लिए सिविक सेंटर के एक कोचिंग सेंटर पहुंची थी। कोचिंग से निकलकर वो अपने मोबाइल से बात कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश, किशोरी के हाथ से मोबाइल झपटकर फरार हो गए। छात्रा ने पुलिस को बताया कि बदमाश जिस बाइक में थे उसका नंबर प्लेट काले कपड़े से ढंका हुआ था।

Related Articles

Back to top button