छत्तीसगढ़जांजगीर

दिया तले अंधेरे की कहवात को नगर पालिक पुरी तरह से चरितार्थ कर रहा है


जांजगीर नगर पालिक पुरी तरह से चरितार्थ कर रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य सरप्लश बिजली उत्पादन करनें वाला राज्य है मगर जिले की सड़के अधेरे के आगोश में है। यहां की स्ट्रीट लाइटे बंद है अनुनय विनय के बाद जवाबदार अधिकारी लाइनट लगानें हामी नहीं भर रहा इससे चोरी के साथ साथ छेड़खानी की घटनाएं भी बड़ रही है। सुनशान सड़के और अंधेरी गलिया अब जांजगीर शहर की पहचान बनती जा रही है। पुलिस कप्तान के बंगले के पीछे वाली गलियों में रात को चलना भी दुभर हो रहा है। मानसून का सीजन है सांप बिच्छुओं का भय तो लोगों को सता ही रहा है साथ ही साथ चोर बदमाश के हौसले बुलंद है। यहां तक के मोहल्ले की युवतियां रात को सड़को में निकलनें कतरा रहें है।

Related Articles

Back to top button