देश दुनिया

छत्तीसगढ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के मंगल परिणय ग्रुप द्वारा विशाल परिचय सम्मेलन एवम सामुहिक विवाह का होंगा आयोजन A huge introduction conference and mass marriage will be organized by Mangal Parinay Group of Chhattisgarh Provincial Agrawal Sangathan.

छत्तीसगढ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के मंगल परिणय ग्रुप द्वारा विशाल परिचय सम्मेलन एवम सामुहिक विवाह का होंगा आयोजन*

*सक्ती से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर*

सक्ती-छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के मंगल परिणय ग्रुप के द्वारा आगामी दिनों में प्रथम चरण में अग्रवाल समाज के विवाह योग्य विधुर,विधवा,तलाकशुदा एवं समाज के 35 वर्ष से ऊपर के वो युवक युवती (जो विधवा विधुर या तलाकशुदा से विवाह के इच्छुक हैं) का ऑनलाइन परिचय सम्मेलन किया जायेगा,उक्ताशय की जानकारी आयोजन समिति के सत्यनारायण लिखमनिया अकलतरा ने देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में पहली बार जूम मीटिंग द्वारा हम घर बैठे ऑनलाइन योग्य वर-वधू का चयन कर सकते हैं,एवम विवाह योग्य युवक-युवती को ही अपना परिचय देना होगा,एवम जीवन साथी चयन हो जाने की सूचना समिति को देना अनिवार्य है,श्री लिखमनिया ने कहा की यह परिचय सममेलन रजिस्ट्रेशन से लेकर परिचय सम्मेलन और सामुहिक विवाह तक पूर्णतः निशुल्क है,एवम पंजीयन एवं विस्तृत जानकारी के लिए निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते है,श्रीमत्ती शोभा केडिया 8839440334,श्रीमत्ती पिंकी सिंघल 9827177351,श्रीमत्ती सुमन सिंघानिया,श्रीमत्ती 9827922167,श्रीमत्ती मनीषा मोदी,श्रीमत्ती 9827876921,श्रीमत्ती
सरोज सुनालिया,श्रीमत्ती 8770543116,श्रीमत्ती समता उच्चानिया,श्रीमत्ती 9827915911,श्रीमत्ती निशा अग्रवाल,श्रीमत्ती 990765651,श्रीमत्ती
रिंकू गुप्ता 7000732726,श्रीमत्ती
शशि अग्रवाल 9827104666 से संपर्क कर सकते है,एवम पूरे सम्मेलन को लेकर आयोजन समिति के प्रमुख संयोजक -सत्यनारायण लिखमानिया अकलतरा,प्रान्तीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल दुर्ग,प्रान्तीय चेयरमेन,अशोक अग्रवाल,रायपुर,कार्यकारी प्रान्तीय अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ‘राजू’ बिलासपुर,अशोक मोदी ,कोरबा,प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्रीकांत बुधिया कोरबा,प्रान्तीय महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ,रायपुर,संयोजक अग्रवाल सभा, कोरबा राधेश्याम बंसल ,प्रान्तीय यूवा अध्यक्ष आशीष सेक्सरिया दुर्ग

Related Articles

Back to top button