छत्तीसगढ़

लंबित राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण की हिदायत

लंबित राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण की हिदायत,
कलेक्टर ने किया बम्हनीडीह तहसील, जनपद कार्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण,
जांजगीर-चांपा, कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने बम्हनीडीह तहसील कार्यालय में राजस्व मामलों के समय सीमा से अधिक अवधि तक लंबित रहने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने वहां पदस्थ नायब तहसीलदार गरिमा मनहर को प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए अन्यथा उन्हें वेतन वृद्धि रोकने की हिदायत दी। कलेक्टर ने आज जिले के विकासखंड मुख्यालय बम्हनीडीह में तहसील, जनपद कार्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।
बम्हनीडीह तहसील कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने 1 एवं 2 वर्ष से अधिक लंबित राजस्व प्रकरण के निराकरण नहीं होने पर अपनी गहरी नाराजगी जाहिर की। कलेक्टर ने कहा कि प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण किया जाए और इसकी प्रगति से अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम को अवगत कराएं। उन्होंने प्रतिदिन कार्यालय समय में सुबह 10ः30 से 1ः30 तक लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने कोर्ट लगाने और पक्षकारों को उपस्थित होने और दो-दो दिन में प्रकरणों की सुनवाई के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ऐसे आवेदक जो अपने राजस्व से संबंधित समस्याओं का आवेदन लिख नहीं पाते स्वयं संज्ञान लेकर उनका आवेदन लिखवाने में सहयोग करने और प्रकरणों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश नायब तहसीलदार को दिए। कलेक्टर ने 2 वर्ष से अधिक के लंबित प्रकरणों का निराकरण 30 अगस्त तक अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने हिदायत देते हुए कहा कि नियत समय में प्रकरणों का निराकरण नहीं होने पर वेतन वृद्धि रोकने जैसी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button