Uncategorized

स्कूल को बेहतर बनाने जगमहंत में शाला प्रबंधन समिति ने लिया संकल्प…2 अगस्त से शाला आरंभ करने पालकों व एसएमसी सदस्यों ने जताई सहमति …

जांजगीर- नया शिक्षा सत्र आते ही एक बार फिर गांव-गांव में शिक्षा-दीक्षा शुरू करने तैयारियां जोर पकड़ रही हैं। कोरोनाकाल के चलते इस साल भी फिलहाल स्कूलों की घंटी सुनाई नहीं देगी, पर शिक्षकों की चहल-पहल गांव-गली में जरूर देखने को मिलेगी। शिक्षकों के साथ शाला प्रबंधन समिति से जुड़े अभिभावकों व गांव के जनप्रतिनिधियों ने भी कमर कस ली है, ताकि शिक्षा की धारा को नई गति प्रदान की जा सके। इसी क्रम में नवागढ़ ब्लाक के ग्राम जगमहंत स्थित शास.पूर्व माध्यमिक व शासकीय प्राथमिक शाला के शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों व शिक्षकों ने आज 29 जुलाई को बैठक आयोजित कर स्कूलों में शिक्षा को बेहतर बनाने का संकल्प लिया।
गौरतलब हो कि आगामी 2 अगस्त से प्रदेश भर स्कूल बच्चों के लिए खुल रहे है। आहूत बैठक में रणनीति बनायी गयी कि सभी शिक्षक नियमित स्कूल जाएंगे व बच्चों को आनलाइन क्लास व मोहल्ला क्लास लेंगे। बैठक में पढ़ई तुंहर दुआर, जाति प्रमाण पत्र, मध्यान्ह भोजन, छात्रवृत्ति, शाला मरम्मत, शौचालय निर्माण, स्वच्छता अभियान, पाठ्यपुस्तक, वृक्षारोपण, गणवेश जैसे शासकीय योजनाओं पर चर्चा की गयी। पालकों व समिति पदाधिकारियों से सहमति लेते हुए शाला संचालन का निर्णय लिया गया। इसके अलावा भी समिति के सदस्यों के साथ अनेक महतत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा भी की गई। विद्यालय के प्रधान पाठक बलराम जलतारे ने बताया कि इस बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों एवं ग्रामीणों ने मिलजुल कर शाला विकास में सहयोग देने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि यह गांव और यहां के बच्चे हमारे अपने हैं, इसलिए उनके लिए अनुकूल शिक्षकीय वातावरण का निर्माण करना भी हम सभी की जिम्मेदारी है। यह जिम्मेदारी निभाते हुए हम सभी को प्रसन्नता और गौरव का आभास हो रहा।
*पालकों, एसएमसी सदस्यों व जनप्रतिनिधियों ने भी दिए सुझाव…*
शाला प्रबंधन समिति की बैठक में बच्चों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा की दशा-दिशा बेहतर करने पर गहन चर्चा की गई। इस दौरान पालकों, एसएमसी के सदस्यों व सरपंच ने भी अपने सुझाव रखे और आगामी दिनों में शाला विकास के लिए शिक्षकों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। बैठक में आहूत बैठक में सरपंच आरती परस, पूर्व सरपंच राजेश सिंह, एसएमसी अध्यक्ष दुर्गेश सिंह, शेखर किरण, मांेगरा बाई उपाध्यक्ष, प्रधान पाठक बलराम जलतारे, श्रीमती चंद्रिका भवानी, हेमलता यादव, नरोत्तम कुर्रे, श्रीमती रजनी सिंह, रामकृष्ण यादव, अश्वनी तिवारी, दिलबाई, सीताबाई, भोगवती साहू, विश्वनाथ कश्यप, दूजराम, कमल प्रसाद, राजेन्द्र कुमार, शिशुपाल हंसराज, उत्तरा बाई, जुगुतराम, पूर्णिमा यादव, सुनील कुमार, बृजभान सिंह, ईश्वर, बसंत, ज्योति कुमार, जनक, सुखबाई, कमल बाई, तुलसी, रामपाल सहित समस्त पालक व सदस्यगण उपस्थित रहे।
———

Related Articles

Back to top button