सयुंक्त युनियन की बैठक सेक्टर 2 शाक्ति सदन में संपन्न विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
भिलाई / आज लोकतांत्रिक इस्पात एंव इंजीनियरिंग मजदूर यूनियन के कार्यालय सेक्टर 2 शाक्ति सदन में सयुंक्त युनियन की बैठक की गई, बैठक में सीटू से एस.पी.डे, एच.एम.एस से प्रमोद मिश्रा, एटक से विनोद सोनी, ऐक्टू से अशोक मिरी, स्टील वर्कर्स युनियन से नंदकिशोर गुप्ता, लोइमू युनियन से जयप्रकाश नायर, सुरेंद्र मोहंती, राजेंद्र परगनिया, देवेन्द्र सोनी एवं युवा श्रमिक शामिल थे. बैठक में मुख्यतः पांच मुद्दों पर चर्चा की गई , जिसमें 1. भिलाई इस्पात संयंत्र में 24 अप्रैल को श्रमिकों के मागों को लेकर किये गये टूल डाउन के बाद प्रबंधन द्वारा किये गये एकतरफा कार्यवाही निलंबन 2. कोविड से दिवगंत हुये श्रमिकों के परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति.3. श्रमिकों के वेज रिवीजन को लेकर 30 अप्रेल के एतिहासिक हड़ताल के बाद सेल प्रबंधन की चुप्पी के खिलाफ एक बार फिर विरोध प्रदर्शन एंव हड़ताल की तैयारी.4. वर्तमान में मान्यता प्राप्त युनियन इंटक द्वारा श्रमिकों को लेकर की गई प्रमोशन पाँलिसी की विसंगतियों पर खुलासा.5. आगामी 9 अगस्त 2021 को पूरे मुद्दों को लेकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन.निर्णय. 1. न्यू प्रमोशन पाँलिसी के खिलाफ श्रमिकों के बीच हस्ताक्षर अभियान के साथ सयुंक्त रुप से बी.एस.पी प्रबंधन को ज्ञापन एंव सी.एल.सी रायपुर को शिकायत पत्र देने का निर्णय.2. कोविड से मृत श्रमिकों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति हेतु सयुंक्त युनियन की तरफ से सी.एल सी में शिकायत.3. 8 अगस्त 2021 को श्रमिक मुद्दों पर कनवेंशन.4. 9 अगस्त 2021क्रांति दिवस पर श्रमिक रैली.बैठक में संजय गुप्ता, टी.के.घोष,सुदीप,सुनील, सुनील यादव, आदि शामिल थे !