Crimeछत्तीसगढ़बिलासपुर

रतनपुर मे सुरक्षित नही है पत्रकार बीच रास्ते पर पत्रकार से हुआ मारपीट और लूट आरोपी फरार

रतनपुर – धर्मनगरी रतनपुर मे पत्रकारो की सुरक्षा चिंता का विषय बन रहा है यहां आए दिन असामाजिक तत्वो के द्वारा पत्रकारो को परेशान किया जा रहा है व हुज्जत बाजी हो रहा है रतनपुर के पत्रकार यूनुस मेमन से कुछ असामाजिक लोगो के द्वारा रास्ता रोककर मारपीट व हुज्जत बाजी करके जेब मे रखे पैसे बीच सडक मे लूट लिए पत्रकार युनुस मेंमम ने रतनपुर थाने में FIR दर्ज करवा दी है जिसमे मुख्य आरोपी और अन्य साथियों के नाम पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया गया है पत्रकार का कहना है कि मै कोटा किसी काम से गया था वापस अपने घर आ रहा था तभी केरापार चौक पर मुख्य आरोपी ने आवाज लगाई पत्रकार को लगा शायद कोई काम होगा आरोपी ने यह कहते हुये की बहुत बड़े पत्रकार बनते हो नेता बनते हो कहते हुए पत्रकार पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया उसके कुछ साथी भी इस हमले में उसके साथ थे जबकि कुछ अपने मोबाइल पर घटना की वीडियो बना रहे थे, पत्रकार के अनुसार उसे बेल्ट, लोहे की रॉड लात घुसो आदि से ताबड़तोड़ पिटाई की जिसमे उसके दो नग मोबाइल और 2000 पैसे को भी लूट कर रख लिया बड़ी मुश्किल से पत्रकार अपनी जान बचा कर वँहा से भागा और सीधे रतनपुर थाने पहुंच गया देखते ही देखते सभी पत्रकार संघ के पदाधिकारि व कांग्रेस नेताओ का हुजूम थाने जमा हो गया।इस पर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकड़ने हेतु एक दस्ता रवाना किया तथा पत्रकार को मुलाहिजा हेतु भेजा गया।देर तक थाने में गहमा गहमी रही लेकिन आरोपीयो को पकड़ने गए दस्ते को आरोपी नही मिले थाना प्रभारी ने फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।पत्रकार की रिपोर्ट पर फरार मुख्य आरोपी और अन्य के खिलाफ धारा 394/34 अंतर्गत लूटपाट और मारपीट का मामला दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button