एकलव्य आदर्श विद्यालय में प्रवेश हेतु मेरिट सूची जारी Merit list released for admission in Eklavya Model School
एकलव्य आदर्श विद्यालय में प्रवेश हेतु मेरिट सूची जारी
जगदलपुर-एकलव्य आदर्श विद्यालय में प्रवेश के लिए मेरिट सूची जारी कर दी गई है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि करपावंड, बेसोली, तोकापाल, लोहण्डीगुड़ा, बास्तानार और दरभा में संचालित एकलव्य आदर्श विद्यालय में कक्षा छटवीं मंे प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षा परिणाम के आधार पर अंतिम मेरिट सूची जारी कर दी गई है। यह सूची आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय के साथ ही सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय में भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि एकलव्य विद्यालय में प्रवेश के लिए पांचवीं कक्षा की अंकसूची, शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ का मूल निवासी प्रमाण पत्र, अनुसूचित जनजाति होने का स्थायी जाति प्रमाण पत्र, जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी मेडिकल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, दिव्यांगता की स्थिति में मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र एवं चार पासपोर्ट फोटो उपलब्ध कराना होगा।