खास खबरछत्तीसगढ़जांजगीर

नपा सीएमओ को नगर विकास से नही है कोई सरोकार एसपी ,कलेक्ट्रेट निवास मे नही जलती स्ट्रीट लाइट ,मवेशीयो के जमावडे से बदतर हालात मे है कलेक्ट्रेट निवास की गली

जांजगीर चांपा गौरतलब है की राज्य सरकार जहां शहर विकास के लिए करोडो रूपयो का पैकेज भेजकर स्वस्थ शहर के थीम पर कार्य योजना बनाने नगर पालिका व निगम को प्रोत्तसाहित करने मे जुटी है वही जांजगीर नैला पालिका के नपा सीएमओ को शहर की बिल्कुल भी चिन्ता नही है ताज्जुब तो यह है की कलेक्ट्रेट रोड से लेकर एसपी कलेक्ट्रेट बंगले तक रात मे स्ट्रीट लाइट महज शो पीस बना हुआ है पूरा सडक रात भर अँधेरे मे रहता है इससे यह सहज अँदाजा लगाया जा सकता है की शहर के शांति नगर जैसे मोहल्लो की ताजा तस्वीर क्या होगी वही दूसरी ओर बीच सडक पर रात भर मवेशीयो का जमावडे से लोग व राहगीर परेशान होते रहते है व दुर्घटना का शिकार होते रहते है शहरो मे रोका छेका योजना पूरी तरह से फ्लाप दिख रहा है जांजगीर नैला पालिका मे वर्तमान मे सत्ता धारी दल का कब्जा है एैसे मे सरकारी योजनाएँ पूरी तरह शहर मे कारगर रूप से संचालित होनी चाहिए लेकिन नपा सीएमओ साहब की निष्क्रियता से पूरे शहर की सडके मवेशीयो से भरा हुआ है जिससे आए दिन राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे है

नगर मे आए दिन हो रही है चोरियां
नगर मे चोरी की वारदात तेजी से बढा है सूने मकान व वीआइपी आवासो के आस पास संदिग्ध लोग पातासाजी करते देखे जा रहे है जिससे नगर वासियो मे खौफ का माहौल है वही नगर के सीएमओ एैसे मामलो मे चर्चा करने पर फोन उठाना जरूरी नही समझते कुल मिलाकर जनता से जुडे मुद्दे जांजगीर नैला मे आज भी अपनी पूर्णता की आस लिए भटक रहे है वही बिचारी जनता पन्द्रह सालो के बाद सत्ता की चका चौंध का मजा लूट रहे है जनप्रतिनिधियो के लिए महज विकास का प्रतीक बनकर रह गइ है

Related Articles

Back to top button