छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें होंगी प्रभावित, तीन रेल लाइनों पर काम

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर-रायपुर और दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो के बीच में तीनों रेल लाइनों पर मशीन से मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस कारण रेलवे ने पांच से 27 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को कई गाड़ियों को रद कर दिया है। कई गाड़ियों को निर्धारित समय से विलंब से रवाना किया जाएगा।
ये गाड़ियां रहेंगी रद

– 05, 12, 19 और 26 जुलाई प्रत्येक शुक्रवार को इतवारी-टाटानगर पैसेंजर इतवारी एवं झारसुगुड़ा के बीच रद रहेगी।

– 12 और 26 जुलाई शुक्रवार को डोंगरगढ-गोंदिया, बिलासपुर-रायपुर मेमू, रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू रद रहेंगी।
13 और 27 जुलाई शनिवार को डोंगरगढ़- रायपुर मेमू रद रहेगी।

– 12 और 26 जुलाई शुक्रवार को रायपुर-दुर्ग मेमू रद रहेगी।
बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां

– 12 और 26 जुलाई शुक्रवार को रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू दुर्ग में समाप्त होगी।

– 3 और 27 जुलाई को गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग में समाप्त होगी।

नियंत्रित होकर चलेंगी ये गाड़ियां

– 12 और 26 जुलाई शुक्रवार को गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस को 01.45 घंटे नियंत्रित किया जाएगा।

– 12 और 26 जुलाई शुक्रवार को टाटा नगर-इतवारी एक्सप्रेस को 02.25 घंटे नियंत्रित किया जाएगा।

पुरी-हबीबगंज के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन का जुलाई तक विस्तार

हबीबगंज-पुरी के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुरी-हबीबगंज के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया है। यह स्पेशल ट्रेन 25 जून तक चल रही थी, जिसको रेलवे ने बढ़ाकर परिचालन 31 जुलाई तक कर दिया है। यह स्पेशल गाड़ी हबीबगंज से प्रत्येक मंगलवार को दो जुलाई से 30 जुलाई तक तथा पुरी से प्रत्येक बुधवार को तीन जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगी।

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button