
ट्रैक सीजी नवागढ़ ग्राम पंचायत कौड़िया में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती ममता चेलक सचिव मालिक राम घितलहरे उपसरपंच गीताबाई गोयल एव पंचायत प्रतिनिधि ग्रामवासी उपस्थित थे सचिव द्वारा सरकारी योजनाओं का विस्तार से जानकारी दिया जिसमें हितग्राहियों ने भाग लिया इस नवीन ग्राम पंचायत कौड़िया मे अतिक्रमण ज्यादा है इसलिए शासकीय भवन बनवाने में बाधा बना हुआ है l