खास खबरछत्तीसगढ़

ट्रैक सीजी नवागढ़ ग्राम पंचायत कौड़िया में ग्राम सभा का आयोजन किया , Track CG in Nawagarh Gram Panchayat Kaudiya Gram Sabha organized

ट्रैक सीजी नवागढ़  ग्राम पंचायत कौड़िया में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप  से ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती  ममता चेलक सचिव मालिक राम  घितलहरे उपसरपंच गीताबाई गोयल एव पंचायत प्रतिनिधि ग्रामवासी उपस्थित थे सचिव द्वारा सरकारी योजनाओं का विस्तार से जानकारी दिया जिसमें हितग्राहियों ने भाग लिया इस नवीन ग्राम पंचायत कौड़िया मे अतिक्रमण ज्यादा है इसलिए शासकीय भवन बनवाने में बाधा बना हुआ  है l

Related Articles

Back to top button