खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दौरा क्रम पटरीपार क्षेत्र हरि नगर और कातुलबोर्ड पहुँचे महापौर,नागरिको की सुनी समस्याएं

दुर्गं/  नगर निगम महापौर सुबह साइकिल दौरे पर पहुँचे। वार्ड 60 कातुलबोर्ड आंगनबाड़ी के पास बची हुई रिक्त भूमि है। सामुदायिक भवन के लिए पार्षद और नागरिको ने मांग की है। महापौर ने रिक्त भूमि का निरीक्षण कर जल्द बनवाने के लिए आस्वाशन दिए। उसके बाद कातुलबोर्ड क्षेत्र और नेपाली बस्ती पहुँचे क्षेत्र के नागरिको की सुनी समस्याएं।लोगो ने कहा नाली और सड़क में पानी भर जाता है,महापौर ने मौजूद अधिकारी को निर्देश पर कहा कि पानी बहाव के लिए शीघ्र व्यवस्था करें और छोटी छोटी समस्या जैसे नाली मरमत,पुलिया मरमत को नजर अंदाज न करें,बनवाते रहे।पशुपति नाथ मंदिर होते हुए साई नगर क्षेत्र में समस्या से अवगत हुए।साइकिल भ्रमण के दौरान नलों में टोटी लगवाए, सार्वजनिक नलों से पानी बह रहा है इसे बंद करें।जिस जिस घरों में अमृत मिशन पाइप लाइन योजना के अंतर्गत नल कनेक्शन दिया गया है उस घरों में पानी आ रहा है,उस घरों के पुराने नल कनेक्शन बन्द करें। इस दौरान स्वस्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर,सामान्य प्रशासन प्रभारी श्रीमती जयश्री जोशी,पार्षद शिवेंद्र परिहार,एल्डरमेन श्रीमती रत्ना नारमदेव, सहायक अभियंता वीपी मिश्रा,अजय मिश्रा,निखिल खिचारिया,राजकुमार पाली आदि के मौजूदगी में

वार्ड 59 हरिनगर क्षेत्र में महापौर धीरज बाकलीवाल ने पार्षद शिवेंद्र परिहार के साथ नागरिको से मुलाकात की,नागरिको ने बताया पुलिया और नाली की समस्या,महापौर ने अधिकारी को निर्देश दिया कि नाली और पुलिया को संधारण में जल्द ले।हरिनगर आवासीय कालोनी में  व्यवसायिक स्तर पर पशुपालन होने से पूरी समस्यों का सामना करना पड़ता है,महापौर कार्रवाही करके डेयरी हटाने और कच्ची सड़क में डस्ट डालने के लिए निर्देश दिए।

साथ ही आवासीय कालोनी में घर से निकलने वाले गंदे पानी सुचारू रूप से निकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिए कहा।हरिनगर के कच्ची सड़क में डस्ट डलवाने के लिए निर्देश दिए।अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि कुछ सड़क एवं कुछ नालियों के लिए निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव बनकर तैयार है,महापौर ने कहा जल्द निर्माण कार्य करवाए न रोके।मायूब अली,अमोल जैन,सन्नी साहू और अन्य मौजूद थे।जनसम्पर्क विभाग र!जु बक्शी।

 

Related Articles

Back to top button