छत्तीसगढ़

कांकेर जिला स्काउट गाइड के द्वारा By Kanker District Scout Guide

*कांकेर जिला स्काउट गाइड के द्वारा*
*संभाग स्तरीय ऑनलाइन बिगिनर्स कोर्स का आयोजन*
*कांकेर*… *भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय रायपुर के दिशा निर्देश एवं सहयोग से जिला कांकेर के द्वारा दो दिवसीय ऑनलाइन बिगिनर्स कोर्स का आयोजन दिनांक 27.7 .2021 एवं 28.7.2021 तक* *कुल 4 घंटे की अवधि का किया गया इस प्रशिक्षण में कांकेर

 

*नारायणपुर जगदलपुर, सुकमा, बीजापुर एवं बालोद जिले के कुल 98 शिक्षक शिक्षिकाओं ने यूनिट लीडर के रूप में सहभागिता देकर प्रशिक्षण प्राप्त किया* *इस बिगनेस कोर्स में स्काउटिंग गाइडिंग की योग्यता, उद्देश्य, प्रतिज्ञा एवं नियम, आधारभूत तत्व, विभिन्न अनुभाग, आदर्श वाक्य, चिन्ह, सेल्यूट, संगठनात्मक संरचना, यूनिट प्रारंभ संचालन, मीटिंग, गणवेश, साहित्य, प्रार्थना, यूनिट लीडर की उन्नति, प्रगतिशील प्रशिक्षण, जैसे विषयों को समाहित कर प्रशिक्षण दिया गया*
*भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य एवं जिला के पदाधिकारी टी.के. एस. परिहार , अशोक देशमुख, सरिता पांडे, करुणा मशीह, अभिमन्यु कुंवर, दंतेश्वरी तिवारी, विवेक दास मानिकपुरी, सीमा मुखर्जी, वाजिद खान, एवं तकनीकी सहायक दिलीप पटेल, राम भजन नेताम, प्रशिक्षक मंडल में सम्मिलित रहे*
*सत्र के समापन के अवसर पर कैलाश कुमार सोनी राज्य सचिव भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़**में *बस्तर संभाग के सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को इस उच्च स्तरीय प्रशिक्षण से प्राप्त विधाओं के अनुरूप अपने विद्यालय में* *स्काउट गाइड के बच्चों के चौमुखी विकास के लिए सहायक बनने हेतु प्रेरित किया*
*हेमंत धुव्र जिला मुख्य आयुक्त* *स्काउट्स गाइड्स एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कांकेर लक्ष्मण कावडे जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त* *स्काउट ,नवीन सिन्हा सहायक संचालक एवं नोडल अधिकारी स्काउट, सविता पोया जिला आयुक्त गाइड ,एवं शाखा प्रमुख चंदन तिवारी ने सभी* *प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते* *हुए आशीर्वाद प्रदान किया*
*कार्यक्रम का संचालन वाजिद खान जिला संगठन आयुक्त स्काउट कांकेर के द्वारा किया गया*
*अंत में राष्ट्रगान के साथ इस प्रशिक्षण के समापन की घोषणा की गई*

Related Articles

Back to top button