Uncategorized
*लगातार बारिश से खेतों में पहुंचा लबालब पानी, फसलों को नुकसान से बचाने किसान फोड़ रहे खेत के मेड़*

*बेमेतरा:-* सावन के महीने के साथ बरसात ने भी अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है। जिससे दिनभर बारिश की झड़ी से खेतों में पानी जरूरत से ऊपर हो गया है।लिहाजा फसलों को नुकसान पहुंचने से बचाने के लिए कृषक परिवार खेत के मेड को फोड़कर अतिरिक्त पानी को बहा रहे है। फलस्वरूप देखा जाए तो फसलो के लिए भरपूर पानी की उपलब्धता नज़र आ रही है।ज्ञात हो कि इन दिनों सावन के महीने लग जाने से बरसात में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जो कि धान के फसलो के लिए फायदेमंद है।