Uncategorized

*आबकारी विभाग को मिली बड़ी कामयाबी, संदिग्ध खड़े वाहन की तलाशी लेकर शराब तस्करी का किया पर्दाफाश*

*बेमेतरा:-* ज़िला में आबकारी विभाग की टीम को शराब तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। ज़िला मुख्यालय से नवागढ़ मुख्य मार्ग पर गश्त के दौरान खुफिया सूचना के आधार पर ग्राम झालम मोड़ के पास खड़े संदिग्ध वाहनों की जांच एवं चेकिंग में शराब तस्करी का भाण्डाफोड़ हुआ है। मौकेस्थल से संदिग्ध हालत में खड़े दो वाहनों में करीब 129.60 बल्क लीटर गोवा निर्मित अवैध शराब की बरामदगी हुई है। हालांकि आबकारी टीम की आहट से वाहन चालक व तस्कर भाग खड़े हुए। फिलहाल मामले में प्रकरण कायम कर आबकारी एक्ट के तहत गैर जमानती धारा लगाकर जांच व तफ्तीश में आबकारी विभाग की टीम लग गयी है।बताया जा रहा है कि इस गैरकानूनी कार्य मे किसी बड़े शराब तस्कर के गिरोह का हाथ हो सकता है, जो अंतरराज्यीय व अन्तर्ज़िला क्षेत्र में शराब खपाने की फिराक में था।

दरअसल जिला कलेक्टर भोसकर विलास संदीपन के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सौरभ बख्शी के मार्गदर्शन में विगत 27 जुलाई को आबकारी विभाग की टीम द्वारा बेमेतरा से नवागढ़ मुख्य मार्ग पर ग्राम झालम मोड़ के समीप अज्ञात एवं संदेहास्पद वाहनों की घेराव कर तलाशी लेने पर दोनों वाहनों मारुति ए-स्टार क्रमांक CG04 HB 1170 एवं हुंडई एक्सेंट क्रमांक CG06 5464 से क्रमशः 3 पेटी एवं 12 पेटी सहित कुल 15 पेटी की बरामदगी की गयी। जिसमे प्रत्येक पेटी में 48 नग अर्थात कुल 720 नग पाया गया।जो प्रत्येक नग 180 मिलीलीटर या जुमला 129.60 बल्क लीटर के बराबर है।जिसे केवल अरुणाचल प्रदेश में विक्रय हेतु गोवा राज्य निर्मित किया गया है।फिलहाल संदिग्ध गाड़ी से गोवा मदिरा की सारी खेप जप्त कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 59 (क) एवं धारा 36 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की पता साजी करते हुए विवेचना किया जा रहा है। उक्त रेड कार्यवाही में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक प्रकाश कुमार देशमुख के साथ आबकारी आरक्षक इम्तियाज खान, वाहन चालक नवीन साहू एवं टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button