प्रदेश इंटक उपाध्यक्ष के मांग पर कुंडा कनिष्ठ अभियंता के पद में व्यवस्थापन ।।Arrangement in the post of swivel junior engineer on the demand of State INTUC Vice President.

।। प्रदेश इंटक उपाध्यक्ष के मांग पर कुंडा कनिष्ठ अभियंता के पद में व्यवस्थापन ।।
।। कुंडा न्यूज ।।
।। असंगठित मजदूर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित पाल (रोमी) खनूजा ने कुंडा सब डिवीजन के अंतर्गत आने वाले ग्राम एवं किसान भाइयों के समस्या को देखते हुए मोहम्मद अकबर मंत्री वन एवम पर्यावरण से कनिष्ठ अभियंता पदस्थ करने की मांग की थी साथ ही विधायक पंडरिया एवम कलेक्टर कबीरधाम को प्रतिलिपि दी गई थी। साथ ही साथ इस बात की जानकारी डिवीजन पंडरिया को भी दिया गया था। उन्होंने अपने पत्र में कुंडा सब डिविजन के अंतर्गत आने वाले भाइयों को हो रही समस्या के निदान के लिए कनिष्ठ अभियंता की मांग की थी जिस पर छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिसटीब्यूशन कंपनी लिमिटेड छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल की एक कंपनी कार्यालय कार्यपालन अभियंता संभाग पंडरिया के द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित पाल (रोमी) खनूजा के पत्र को संज्ञान में लेकर वर्तमान में उपभोक्ताओं के हित को दृष्टिगत रखते हुए लोमस सोनवानी कनिष्ठ अभियंता को कनिष्ठ अभियंता कुंडा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है एवम शीघ्र ही मूल रूप से कनिष्ठ अभियंता का पदांकन के लिए प्रक्रियाधीन बताया गया है। यह कार्य कुंडा सबडिवीजन किसान भाइयों के साथ ही साथ कार्यालयीन सुविधा के लिए एवं सुमित पाल के मांग पर किया गया है।।