लगातार छिनैती के घटनाओं से सहमे लोग, चौकी पुलिस फिसड्डी हुई, People stunned by the incidents of constant snatching, the outpost police got bogged down.
सलेमगढ़। मंगलवार के देर रात तरयासुजान थाना क्षेत्र बहादुरपुर चौकी के बड़ी गंडक नहर पर छपरा अहिरौली गांव के निकट एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने रुदल यादव पुत्र सूचित यादव ग्राम लाछपुर तकिया बारी थाना गोपालपुर निवासी की मोटरसाइकिल एच एफ डिलक्स बी आर 28 टी5765 सहित सात हजार रुपए छीन लिया।जिस संदर्भ मे पीड़ित ने पुलिस चौकी पर प्रार्थना पत्र दिया है।दूसरी घटना मे सुभावती देवी पत्नी लल्लन ग्राम बहादुरपुर निवासी ने इस आशय का प्रार्थना पत्र बहादुरपुर चौकी मे दिया है कि कल मै बैंक आफ बड़ौदा सलेमगढ़ से 25 हजार रुपए निकाल कर।घर आरही थी कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग घेरकर उक्त पैसा छीन लिए।तीसरी घटना भी मंगलवार के देर रात की है।लक्ष्मण पुत्र सोमारी ग्राम मोरवन मठिया निवासी लतवांचट्टी बाजार से घर जा रहे थे कि ग्राम श्यामपट्टी से सामने बड़ी गंडक नहर पुल पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पांच हजार रुपये, मोबाईल, टार्च छीन लिया।पीड़़ित लतवांचट्टी बाजार मे सब्जी विक्रेता है।चौथी घटना कमरुद्दीन पुत्र तसौवर ग्राम हफुआं चर्तुभुज निवासी के साथ हुई।जब रात मे सलेमगढ़ बाजार से अपने घर साईकिल से जारहा था कि मियां टोला हफुआं मार्ग पर टूटहे पुल पर बाईक सवार बदमाशों ने घेरकर जामातलाशी कर 2500सौ रुपए छीन लिया।उक्त व्यक्ति बदमाशों से उलझ गया तो बदमाशों ने उसे चाकूमार घायल कर दिया।जिसका ईलाज चल रहा है।खतरे से बाहर बताया जा रहा है। पांचवीं घटना एक दिन पूर्व की श्याम बिहारी पासवान ग्राम नैनुपहरु निवासी बैक से पंद्रह हजार रुपए निकाल कर।घर जारहे थे कि मोटरसाइकिल सवार उच्चकों ने फोरलेन पंप के निकट घेरकर पैसा छीन बिहार की ओर भाग गए। ताबड़तोड़ छिनैती की घटना से क्षेत्र मे दहसत है।बहादुरपुर चौकी पुलिस बदमाशों के छाय तक भी नही पंहुच रही।चौकी पर तैनात दिवान की भूमिका संदिग्ध मानी जारही है।*जिससे पुलिस फिसड्डी साबित हो रही हैं।उक्त सभी घटनाओं में छीनैती के शिकार लोगों ने बहादुरपुर चौकी पर लिखित दिया है।पुलिस जांच मे जुटी है।चौकीप्रभारी धनंजय राय ने बताया कि पुलिस कारवाई मे जुटी है।शीघ्र घटना का अनावरण होगा।