नगर निगम की सामान्य सभा में आज प्रमोद दुबे अपने कार्यकाल का अंतिम बजट करेंगे पेश, अन्य और मुद्दों को लेकर घेर सकती है विपक्ष
रायपुर।आज रायपुर नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक होगी. जिसमें महापौर प्रमोद दुबे अपने कार्यकाल का 2019-20 का अंतिम बजट पेश करेंगे, जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. एक घंटे के प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष सत्तापक्ष को घेरने की कोशिश करेगा. करीब दर्जनभर पार्षद अपना सवाल निगम के पास रख चुके है और वो कई घोटालें को आरोप को लेकर सवाल खड़ा कर सकते हैं. सबसे बड़ी बहस हाल ही में हुए परिसीमन को लेकर छिड़ सकता है. इसके अलावा टैंकर घोटाले को लेकर विपक्ष घेरते हुए हंगामा कर सकती है.
बता दें कि 25 जून को महापौर परिषद की बैठक बुलाई गई थी. जिसमें सभी एजेंडों पर चर्चा की गई. दो जुलाई को सामान्य सभा में बजट सत्र का ऐलान किया गया था. इससे पहले 22 फरवरी को सामान्य सभा की बैठक हुई थी. उस दौरान ही वित्तीय वर्ष 2019-20 का बजट पेश करने की समूची तैयारी पूरी कर ली गई थी. लेकिन इसे सामान्य सभा में नहीं लाया गया और आचार संहिता लग गया.