कुछ ही दिनों में सड़क हो जाएगा जर्जर ,ठेकेदार और अधिकारियों के साठगांठ से गुणवत्ताहीन निर्माण – सुनील केशरवानी
जांच और कार्यवाही नही हुई तो जनता कांग्रेस करेगी आंदोलन एसडीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
कवर्धा बोड़ला। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने घटिया एवं गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण की जांच और कार्यवाही को लेकर एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा ।जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के दुर दराज वाले छोटे बड़े गांवो को शहर की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सड़क योजना लागू की गई ,बता दें कि इस मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करोड़ों रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य अच्छी तरह से हो इसकी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को सौंपी गई है। लेकिन इस विभाग के अंतर्गत जिला कबीरधाम में जिस भी मार्ग का निर्माण कार्य किया गया है, वह सभी रास्ते बनने के एक से दो साल में ही पूरी तरह खराब हो गए हैं। इसका जीता जागता उदाहरण सराई खारिया से बावपथरा तक 268.97 लाख की लागत से 3.600 किमी सड़क निर्माण का कार्य अमित कन्स्ट्रक्शन कवर्धा द्वारा किया गया । जो पूर्णरूप से भी पूर्ण नही हुआ है इस सड़क की स्थिती है कि मुश्किल से बरसात को सह पाए । बरसात के बाद पूर्ण रूप से जर्जर हो जाएगी । करोड़ो रूपये खर्च करके सड़क बनाई गयी है जो कुछ दिन में जर्जर हो जाएगी ।इस निर्माण कार्य मे भष्ट्राचार हुआ है ।जिस पर जांच और कार्यवाही होनी चाहिए ।केबीनेट मंत्री अकबर भाई के विधानसभा क्षेत्र में अधिकारी और ठेकेदार द्वारा खुलेआम भष्ट्राचार किया जा रहा है । ब्लॉक अध्यक्ष दलीचंद ओगरे ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए फारेस्ट से अवैध मुरुम ,पत्थर का खनन करके उपयोग किया गया जिससे राजस्व को बहुत बड़ी हानि हुई है । समय सीमा में भी कार्य पूर्ण नही हो पाया है यदि कार्यवाही नही हुई तो आने वाले समय उग्र आंदोलन किया जाएगा। शहर अध्यक्ष वसीम सिद्दीकी,मोती टेकाम,वचन दास,बंटी बंजारे, दादू यादव,धर्मेंद्र कश्यप ,पिंकू तिलकवार ,भरत कश्यप ,लिखन साहू ,बिलाखी निर्मलकर ,अनिल निर्मलकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।