Uncategorized

*भिंभौरी में मानस दर्शन के पटल पर मानस महाकुंभ, मानस मंथन सम्पन्न हुए*

बेरला:- नगर परिक्षेत्र के ग्राम भिंभौरी में मानस दर्शन का मानस महाकुम्भ हुआ सम्पन्न। जिसमे ऑनलाइन का बहुचर्चित प्लेटफार्म राम भक्तों के लिए मानस दर्शन जीवन अर्पण का शोर इन दिनों बखूबी से सिर्फ राज्य स्तरीय नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी जाना जाता है। देश के अनेक राज्यों से कथावाचको का वक्तव्य इस पटल पर संपन्न हुआ जिन के आशीर्वाद से ही दिनांक 25 जुलाई 2021 को ग्राम भिम्भौरी जिला बेमेतरा में मानस दर्शन के पटल पर विगत दिनों संपन्न हुए मानस मंथन प्रतियोगिता में विजेता मानस मंडली का सम्मान समारोह साथ ही मानस दर्शन में सहयोग प्रदान करने वाले समस्त सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मान के साथ ऐतिहासिक राज्य स्तरीय विशाल संगोष्ठी भी संपन्न हुआ। मानस दर्शन बेमेतरा के जिला संयोजक श्री देव लाल सिन्हा जी के मार्गदर्शन व सहयोग से ग्राम भिम्भौरी के श्री विधि हरि हर मानस मंडली के समस्त सदस्यों के भरपूर सहयोग से विशाल संगोष्ठी संपन्न हुआ है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा के आगमन से मानस मंच की गरिमा और भी ज्यादा बढ़ गयी विधायक श्री के माध्यम से मानस के क्षेत्र में अग्रणी छत्तीसगढ़ को राम भक्तों के लिए और भी ज्यादा सहयोग हेतु आभार प्रेषित किया गया व आयोजक समिति के साथ मानस दर्शन जीवन अर्पण के प्रणेता श्री दीपक गुहा जी, श्री आरडी साहू सर जी, श्री आत्मा साहू सर जी सभी को बहुत-बहुत बधाई दिया गया व श्री विधायक जी के हाथों श्री दीपक गुहा जी को ऑनलाइन मानस संगोष्ठी हेतु सम्मानित किया गया। इस ऐतिहासिक मानस संगोष्ठी सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के शीर्षस्थ विद्वानों का आगमन मानस मंच में हुआ था। छत्तीसगढ़ के अनेक मानस मंडलियों की प्रस्तुति संगोष्ठी के दौरान संपन्न हुआ। जिनमें श्री राजहंस भरद्वाज, श्री नंदकुमार साहू जी, श्री तुलसी राम साहू जी, श्री कोदुराम चंद्राकर जी सहित राज्य के अनेक प्रसिद्ध मण्डली व वक्ताओं की प्रस्तुति हुई। विशिष्ट अतिथि के क्रम में श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री गोपाल राम वर्मा जी, श्री राज मानस संघ धमतरी के अध्यक्ष श्री अर्जुन पुरी गोस्वामी जी, श्री मम राजीव लोचन मानस संघ, श्री सिया राम साहू जी पूर्व विधायक श्री शीतल साहू जी, कवर्धा गरियाबंद से श्री मुन्ना लाल देवदास जी, शिक्षक राष्ट्रपति पुरस्कृत श्री मति दीप्ति पांडे जी, जगदलपुर श्री लाकेश गायकवाड़ जी सुकमा बस्तर श्री शत्रुहन सिंन्हा जी रायपुर श्री लिलार सिन्हा जी श्री महेश्वरीखींवराज धीवर, श्री चेतना बबला वर्मा श्री रामेश्वर देवांगन श्री तोरण नायक ,श्री चन्द्रहास वर्मा श्री मदन सिन्हा सहित सभी जिला संयोजक मानस दर्शन सह संयोजक का आगमन इस सम्मेलन में पूरे दिन भर के लिये हुआ था। सभी जिला के जिला संयोजक, संयोजक मंडल, निर्णायक मंडल व उद्घोषक मंडल की उपस्थिति रही। आयोजक समिति श्री देव लाल सिन्हा श्री माखन लाल साहू जी के बेहतरीन संयोजन व भोजनालय संबंधी व्यवस्था को सभी मानस प्रेमियों ने खूब सराहा है। कोरोना काल के बाद इतनी भव्यता से विशाल संगोष्ठी कभी सम्पन्न नहीं हुआ था, अतएव रामभक्तों का तांता देखकर समस्त भीभोरी ग्रामवासी मंत्रमुग्ध हो गए थे व ऐसे कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे कार्यक्रम में ग्राम के विविध संगठनों में से मानस दर्शन जीवन अर्पण महाकुंभ में जिन्होंने हमें आर्थिक रुप है सहयोग प्रदान कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदान किए वे हैं। श्री मनीष सोनी जी बेरला, श्री खिवराज धीवर, श्री देवलाल सिन्हा, श्री महाराजदीन धीवर, श्री माखन साहू, श्री राम मोटर्स पिरदा चौक भिंभौरी, श्री सुरेन्द्र कुमार देवदास,श्री चन्द्रहास वर्मा पिरदा श्री मोती लाल साहू, श्री हरिश्चंद्र वर्मा, श्री बबला वर्मा, श्री सतीश देवदास, श्री दिलीप टिकरिहा श्री रुखुम लाल साहू, श्री जीतू साहू श्री दिनेश धीवर, श्री ओम कुमार साहू, मेहतरु साहू, मोती साहू श्याम वर्मा, श्री भोलाशंकर वर्मा गैस एजेंसी खुड़मुड़ा, श्री विनोद निषाद सरपंच खुड़मुड़ा, श्री बिसहत यादव खुड़़मुड़ा का विशेष योगदान रहा आगामी मानस दर्शन का कार्यक्रम भी ग्राम भिम्भौरी में होने की मनसा जाहिर किया अंत मे आभार प्रदर्शन माखन साहू जी ने किया गया। जिसमें शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया गया, सामाजिक दूरी बनाए हुए मास्क का उपयोग किया गया।

Related Articles

Back to top button