खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्कूलों के खुलने के पूर्व भिलाई निगम द्वारा अभियान चलाकर किया जा रहा है सेनीटाइज, Before the opening of schools, Bhilai Corporation is being sanitized by running a campaign

भिलाई / 2 अगस्त से स्कूलों को खोलने का आदेश प्रसारित होने के बाद अब स्कूल आरंभ होने जा रहे हैं! इसके पूर्व निगम प्रशासन द्वारा कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर सभी शासकीय एवं निजी स्कूल के संपूर्ण परिसर को सेनीटाइज किया जा रहा है! भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्कूलों में आज सुबह से ही सभी जोन आयुक्त अपने-अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की सहायता से विद्यालय के खिड़की, दरवाजे, टेबल, कुर्सी, पढ़ाई के उपयोग में लाए जाने वाली वस्तुओं सहित पूरे परिसर के समस्त क्षेत्रों में सेनीटाइज करा रहे हैं! स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा ने सभी जोन के स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि विद्यालयों में सघन रूप से सत प्रतिशत सेनीटाइज करें और संस्था से इस बाबत प्रमाण पत्र भी प्राप्त करें! कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड घोल का इस्तेमाल सैनिटाइज के लिए किया जा रहा है! बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए शासन ने एहतियात के साथ एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूल खोलने का निर्णय लिया है! जिसके तहत भिलाई निगम के सभी स्कूलों में सैनिटाइजेशन अभियान चला जा रहा है!

Related Articles

Back to top button