खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

चर्चित जमीन विवाद का हुआ पटाक्षेप, जायसवाल समाज का दावा सही, Dispute of the famous land dispute, Jaiswal society’s claim is true

भिलाई । बाबा दीप सिंह नगर में प्रस्तावित खेल परिसर एवं उद्यान को लेकर पैदा हुआ विवाद आज समाप्त हो गया। जायसवाल समाज कल्याण समिति ने कोई अतिक्रमण नहीं किया है और न ही सरकारी जमीन दबाने की कोशिश कर रहा है। समाज ने शासन से केवल यह मांग की है कि समाज के भूखण्ड के सामने की जमीन पर पार्क का निर्माण किया जाए। साथ ही यह मांग भी की है कि खेल परिसर का विकास किसी बड़े भूखण्ड पर किया जाए। शासन ने तीन पटवारी हल्के के 8 खसरे के अंतर्गत आने वाली जमीनों की पड़ताल भी की। समाज के अध्यक्ष सुनील जायसवाल ने बताया कि इस मामले को जबरदस्ती राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया गया। शासन द्वारा हाल के वर्षों में खेल परिसरों एवं उद्यानों का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, जिसका जायसवाल समाज भी समर्थन करता है। खेल परिसर का निर्माण किसी बड़े और अधिक खुली जगह पर किया जाना चाहिए जिसका लाभ इस अंचल के सैकड़ों लोगों को मिले। इस बीच आज सुबह जामुल, कोहका और छावनी के पटवारी, अतिरिक्त तहसीलदार भिलाई नगर, सभी हल्का पटवारी, राजस्व निरीक्षकगण, भिलाई नगर पालिक निगम जोन.2 के अधिकारी, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के सहायक प्रबंधक संजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर विवादित भूमि की नापजोख की। दल ने जामुल के खसरा नं 1423, 1425, 1426, 1427 तथा ग्राम छावनी खसरा क्रमांक 01, 02 तथा कोहका का खसरा क्रमांक 5477, 5490 की जांच की। उल्लेखनीय है कि जिला उद्योग के आधिपत्य में वैशाली नगर कालेज तक का विस्तृत भूभाग आता है जिसमें विशाल खेल परिसर का निर्माण किया जा सकता है। इस अवसर पर जायसवाल समाज के अध्यक्ष सुनील जायसवाल, महामंत्री विश्वनाथ जायसवाल,कोषाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, श्रवण जायसवाल एवं दीपनगर समिति के लोग भी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button