![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
वेक्सिनेशन सेंटर में ड्यूटी कर रहे शिक्षको से वसूली करने गलत है शिक्षको की ड्यूटी वेक्सिनेशन की सुरक्षा के लिए नही लगाया गया था बल्कि वेक्सिनेशन कराने वाले आम जन की नाम दर्ज करने के लिए लगाया गया था,वेक्सिनेशन सेंटर में शिक्षक व शिक्षा विभाग एक सहयोग भावना से बिना किसी आर्थिक लाभ के ड्यूटी कर रहे ,नवीन शिक्षक संघ धमधा द्वारा अभी वर्तमान में बीईओ धमधा से फोनिक चर्चा कर विरोध दर्ज करा दिया गया है,इसके बाद भी वेक्सिनेशन सेंटर में ड्यूटीरत शिक्षको से वसूली या अन्य कोई कार्यवाही किया जाता है तो धमधा ब्लॉक सहित पूरे प्रदेश में शिक्षको के वेक्सिनेशन सेंटर में कार्य का बहिष्कार किया जायेगा, शिक्षक हित मे नवीन शिक्षक संघ धमधा का संघर्ष जारी रहेगा,