सरपंच संघ द्वारा दिया गया दिवंगत सरपंचो को श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ बेरला :- बेरला• सोमवार को बेरला जनपद सरपंच संघ का बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें संघ के दिवंगत सरपंचो ग्राम पंचायत सुरहोली इलेन्द्र वर्मा, रामपुर सरपंच रमेश यादव, पिरदा सरपंच शांति परगनिहा एवं संघ के दिवंगत सरपंच प्रतिनिधियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ! साथ ही सरपंच संघ के अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओ पर चर्चा करके मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया !
इस अवसर पर अध्यक्ष-ममता संजू वर्मा,उपाध्यक्ष-युवराज दुबे,थनेन्द्र वर्मा, मिडिया प्रभारी- मनीष कुमार टंडन,सचिव- मोहित राम साहू, कोषाध्यक्ष- गीता रामसिंग वर्मा एवं सरपंचगण बिरेन्द्र कुमार पाठक(खर्रा),जीवन गायकवाड(किरीतपुर),पारख परगनिहा(अकोली-कोटा),भारती बिमल साहू(देवरी),हरसेवक सिन्हा(सोरला),नारायण साहू(बावनलाख),सरोज आजूराम साहू(मुडपारकला)दिनेश कुमार निषाद(ताकम), संतोष साहू(कुसमी) एवं अन्य सरपंचगण भी मौजूद रहे !