छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में नवनियुक्त सदस्यों के आने से प्रकरणों के निराकरण में तेजी आएगी – डॉ. नायक With the arrival of newly appointed members in Chhattisgarh State Women’s Commission, disposal of cases will speed up – Dr. Nayak,

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में नवनियुक्त सदस्यों के आने से प्रकरणों के निराकरण में तेजी आएगी – डॉ. नायक,

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की नवनियुक्त सदस्यों को अध्यक्ष, डॉ. किरणमयी नायक ने आयोग की सदस्यता का कार्यभार सौंपा,

जांजगीर-चांपा, 27 जुलाई, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के लिए 5 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। जिसमें से आज आयोग कार्यालय में 3 सदस्यों श्रीमती नीता विश्वकर्मा (सरगुजा), सुश्री शशिकांता राठौर (जांजगीर-चांपा), श्रीमती अर्चना उपाध्याय (कोरबा) ने अपनी उपस्थिति दी।
इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन कर तीनों सदस्यों को आयोग कार्यालय के सदस्य के पद का कार्यभार सौंपा। उन्होंने मुख्यमंत्री, श्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिला आयोग में बहुत ही सशक्त महिलाओं को सदस्य की जिम्मेदारी दी गयी है।आज के दिन आयोग में हमारी तीन नवनियुक्त सदस्यों ने अपना पदभार ग्रहण किया है। उन्होंने कहा कि हम सभी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सपने के अनुरूप पूरे छत्तीसगढ़ में महिलाओं को न्याय देने, सशक्त करने तथा जागरूकता बढ़ाने की दिशा में मिलकर एक टीम के रूप में काम करेंगे।
श्रीमती शशिकांता राठौर ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक के समक्ष पदभार ग्रहण की हूँ। महिला आयोग, महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों के लिए बना है। पीड़ित महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए हम सब अध्यक्ष के दिशा निर्देश के अनुरूप सतत् कार्य करते रहेंगे।
श्रीमती नीता विश्वकर्मा ने इस अवसर पर सरकार द्वारा महिला आयोग की सदस्य नियुक्त करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।आज महिला आयोग की सदस्य के रूप में अध्यक्ष के समक्ष पदभार ग्रहण की हूँ, मैं अध्यक्ष के साथ मिलकर, उनका सहयोग कर मैं राज्य की महिलाओं के हित में न्याय दिलाने में निरंतर प्रयासरत रहूँगी।
अंत में श्रीमती अर्चना उपाध्याय ने कहा कि सरकार ने मुझे इस दायित्व के लिए योग्य माना है। उन्होंने कहा कि आयोग के अध्यक्ष से जो भी दिशा निर्देश मिलेगा, उसे मैं हरसंभव मूर्तरूप देने प्रयासरत रहूँगी। प्रदेश की महिलाओं के उत्थान हेतु हम सब मिलकर कार्य करेंगे। अजय शर्मा ब्यूरो सबका संदेश

Related Articles

Back to top button