भिलाई के सेवा निवृति श्रमिकों कोरिटेन्शन का लाभ दिया जायें : कुरैशी
भिलाई – छत्तीसगढ इस्पात श्रमिक संघ के अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री बदरूदीन कुरैशी ने भिलाई इस्पात संयंत्र के सेल चेयर मैन श्री अनील कुमार चैधरी एंव भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.दास गुप्ता जी कोई – मेल एवं पत्र लिख कर भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवा निवृत कर्मचारी के भिलाई इस्पात संयंत्र के मकान में 6 माह रहना है तो निचे लिखे शर्तो को पुरा करने पर ही मकान में रह सकता है अन्यथा सेवा निवृत श्रमिक को तत्काल मकान खाली करना पडेगा । बी.एस.पी. के रिटायर कर्मियों को रीटेन्शन स्कीम के लाभ से वंचित करने हेतु नगर सेवा विभाग द्वारा 6 माह के लिए आवास आंबटित करने हेतु नई शर्ते सेवा निवृत्त का बच्चा 10वीं या 12वी में पढता हो स्कूल प्रमाण पत्र, परिवार में बिमार हो तो मेडिकल प्रमाण पत्र सेक्टार-9, अगर भवन निमार्ण कर रहा है तो नगर पालिक निगम एंव कार्यरत ठेकेदार का प्रमाणपत्र इसके पश्चात ही कमेटी द्वारा निर्णय लिया जायेगा इस प्रकार अंतिम समय में जान बुझकर सेवा निवृत कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है अंतिम समय में परेशान किया जा रहा तत्काल रोक लगाया जाए अन्यथा इस का प्रभाव उत्पादन में पडेगा ।
कुरैशी ने अपने पत्र में लिख है पिछले कई वर्षो से सेल द्वारा सेवा निवृत कर्मचारियों के लिए एक परिपत्र जारी किया था जो सेवा निवृत कर्मचारी भिलाई इस्पात संयंत्र के मकान में रहना चाहता है उस कर्मचारी को एक शपथपत्र और अपने सहयोगी कर्मचारी से हस्ताक्षर एवं मकान के साइज के अनुसार 2 लाख से 3 लाख रूपये 2 साल के लिए जमा कराया जाता था जो कि फिक्स होता था पिछले कुछ महीना पहले सेल ने संशोधन करके उसे 2 वर्ष के स्थान पर 6 महीने कर दिया है लेकिन स्थानीय प्रबंधन ने बिना हस्ताक्षर के नगर प्रशासन आफिस के दरवाजे में एक पत्र चस्पा किया है उससे सेवा निवृति श्रमिकों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है पूर्व में सेल द्वारा परिपत्र जारी किया था उस में सेवा निवृत श्रमिकों को काफी राहत थी श्रमिकों को परेशान करने एवं थर्डपार्टी को देने के उदेश्य से ऐसा पत्र जारी किया गया है
तत्काल प्रबंधन द्वारा जारी पत्र को वापस लिया जाये और सेल के पूर्व में आदेश को यथावत रखा जाये अन्यथा उत्पादन में भी काफी असर पडेगा जिसकी जवाबदारी प्रबंधन की होगी ।