Uncategorized

कोरिया एसपी संतोष सिंह की सात घंटे की क्राइम मीटिंग, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कान्हा तिवारी
कोरिया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा क्राइम मीटिंग लिया गया। 7 घंटे की मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानों के अपराध की समीक्षा की गई। थाने में होने वाले प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, लघु अधिनियम, आबकारी एक्ट, एमबी एक्ट की बारीकी से जांच की गई एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया की थानों में लंबित शिकायत, अपराध, मर्ग का तुरंत निराकरण किया जाए साथ ही क्षेत्र में होने वाले अवैध कारोबार जुआ, सट्टा, शराब, कबाड़ एवं कोयला चोरी में नियमानुसार त्वरित कार्यवाही कर अपराध पंजीबद्ध करे।

पुलिस अधीक्षक द्वारा फरियादी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द निराकरण करने एवं फरियादी को कानून से संबंधित जानकारी देवें जिससे कि पुलिस के प्रति जनता में विश्वास कायम रहे।

एसपी ने गुंडा बदमाशों पर विशेष निगरानी रखते हुए लंबे समय तक अपराध नहीं करने वालों को उक्त सूची से अलग करने का निर्देश देते हुए स्वयं जांच करने को कहा गया।

इस क्राइम मीटिंग में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) धीरेंद्र पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़, नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी, रक्षित निरीक्षक, स्टेनो, रीडर एवं शिकायत शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button