खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सेक्टर नौ अस्पताल में शॉप कम्यूनिकेशन फोरम संजीवनी का हुआ आयोजन Shop Communication Forum Sanjivani organized in Sector 9 Hospital

भिलाई/ भिलाई इस्पात संयंत्र, सेल के मुख्य चिकित्सालय जवाहर लाल नेहरू अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र सेक्टर-9 के सभागार में सेंट्रल मेडिकल स्टोर्स (सीएमएस) ने अपने कम्यूनिकेशन फोरम संजीवनी के तत्वावधान में चिकित्सा विभाग के साथ एक संवाद सत्र का आयोजन किया। इसका आयोजन हितधारकों की जरूरतों और अपेक्षाओं को समझने के उद्देश्य है। इस श्रृंखला के पहले सत्र में ईएनटी, नेत्र विज्ञान और त्वचा विभागों के डॉक्टरों को शामिल किया गया।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ एस के इस्सर उपस्थित थे। संवाद सत्र के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारीद्वय जवाहर लाल नेहरू अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र डॉ रवींद्रनाथ एम, और डॉ प्रमोद बिनायके, महाप्रबंधक प्रभारी क्रय तपन कुमार, और महाप्रबंधक प्रभारी स्टोर्स राजेश चावला उपस्थित थे। प्रारंभ में महाप्रबंधक खरीद-चिकित्सा, सी एम एस सुश्री प्रीति भटनागर ने कार्यक्रम के उद्देश्य और रूपरेखा के बारे में आयोजन को जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि इसकी अवधारणा कैसे की गई और वर्तमान समय में यह और अधिक महत्वपूर्ण क्यों है।

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डॉ एस के इस्सर ने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है और इसका सदुपयोग किया जाना चाहिए। इंचार्ज (खरीद और योजना) डॉ रवींद्रनाथ ने इस तरह के मंच की आवश्यकता पर चिंतन किया और कहा कि इससे निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। डॉ बिनायके ने कहा कि यह एक स्वागत योग्य विचार है और इस तरह के संवाद सत्र से हम अपनी उम्मीदें व्यक्त कर सकेगें। तपन कुमार ने सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने में नियोजन की भूमिका पर बल दिया। स्टोर इन-चार्ज चावला ने कहा कि स्टोर्स में दवाओं का रखरखाव कैसे चुनौतीपूर्ण हो सकता है, इस पर अपने विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर, सीएमएस द्वारा बनाए गए संजीवनी नामक ई-प्रकाशन का पहला अध्याय कार्यपालक निदेषक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ एस के इस्सर के हाथों जारी किया गया। यह ई-प्रकाशन अपने हितधारकों के साथ विभिन्न प्रकार की सूचनाओं को संप्रेषित करने, बेहतर योजना बनाने, सूचित निर्णय लेने और एक मजबूत टीम के निर्माण के लिए उपयोगी है।
कार्यक्रम का संचालन सीनियर मैनेजर सीएमएस, श्रीमती सुमनलता द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक सीएमएस, देबाशीष पालित ने किया।

Related Articles

Back to top button