खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बार एवं रॉड मिल में शिरोमणि पुरुस्कार समारोह Shiromani Award Ceremony at Bar and Rod Mill

भिलाई/ बार एवं रॉड मिल में कार्मिको को पाली एवं कर्म शिरोमणि पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। बार एवं रॉड मिल सिक्योर भवन के सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य महाप्रबंधक  मुकेश गुप्ता ने, प्रदीप कुमार, प्रबंधक प्रचालन को पाली शिरोमणि एवं वामसी बेहरा यांत्रिकी अनुभाग तथा निशिकांत पाटिल प्रचालन अनुभाग को कर्म शिरोमणि पुरुस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर चेयरमेन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर -2021  के विजेता शिव कुमार, प्रबंधक प्रचालन का भी सम्मान किया गया। मुकेश गुप्ता ने पुरुस्कार स्वरूप कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं मिठाई से सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल एवं खुशमय जीवन की कामना की।

बार एवं रॉड मिल ने नई परिपाटी के अनुरूप विभाग में कंधा से कंधा मिलाकर कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों का भी सम्मान करने का निर्णय लिया है और इसी कड़ी में यांत्रिकी विभाग के श्रीनिवास राव एवं विद्युत विभाग के हिमांशु श्रीवास्तव को एक स्मृतिचिह्न एवं मिठाई, सम्मान स्वरूप भेंट की । प्रबंधन द्वारा शुरू किया गया यह सम्मान कर्मियों को एक आत्मिक खुशी देता है यह भावना कर्मियों के अभिव्यक्ति से स्पष्ट झलक रही थी ।

इस अवसर पर उपस्थित महाप्रबंधक-गण  एस के बेहरा, आशीष एवं एस एन त्रिपाठी ने पुरुस्कृत कार्मिकों के समर्पण, लगन और कार्य कुशलता की सराहना की। कार्यक्रम में बीआरएम के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कार्मिक अनुभाग के कर्मियों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन डॉ जे एस बघेल, कार्मिक अधिकारी (मिल जोन-1) ने किया ।

Related Articles

Back to top button