खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सावन के पहले सोमवार को भोलेनाथ के अभिषेक पूजन के लिए मंदिरों में उमड़ी भीड़ On the first Monday of Sawan, a crowd gathered in the temples for the Abhishek Poojan of Bholenath.

भिलाई/ भगवान शिव की भक्ति के लिए विशेष माने जाने वाले सावन महिने की शुरुआत 25 जुलाई से हो चुकी है। आज इस पवित्र महिने के पहले सोमवार होने से इस्पात नगरी सहित आसपास का इलाका भगवान शिव की भक्ति में सराबोर रहा। भोलेनाथ का अभिषेक पूजन करने सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती रही। शहर से लेकर नजदीकी गांव में हर हर महादेव और बम भोले का उद्घोष गूंजता रहा।

सावन के पहले सोमवार के चलते आज शिवालयों में रौनक देखते बनी। भक्तों के बीच भगवान भोलेनाथ का जल व अन्य पवित्र द्रव्यों से अभिषेक करने होड़ मची रही। प्राय: शहर के सभी छोटे बड़े शिव मंदिर में अभिषेक पूजन के लिए भक्तों को कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का शुद्ध सामान्य जल, गंगा जल, दूध, दही, घी और मधु आदि से अभिषेक किया। फिर बेलपत्र, धतुरा के फल व फूल कनेर व फुड़हर के फूल अर्पित कर श्रीफल और मौसमी फलों का भोग लगाकर सुगंधित धूप बत्ती दिखाई।

भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-9 हास्पिटल परिसर में संकटमोचन हनुमान मंदिर में विरासत भगवान शिव का विधि विधान से अभिषेक किया गया। भक्त सुबह से ही मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचते रहे। टाउनशिप के विभिन्न सेक्टर में स्थित शिव मंदिरों में भी आज सावन के पहले सोमवार के चलते रौनक बनी रही। पावरहाउस चौक के राज राजेश्वरी भगवान भोलेनाथ मंदिर सहित केम्प, खुर्सीपार, रामनगर, वैशाली नगर, शांति नगर, सुपेला, नेहरू नगर आदि के शिवालयों में हर हर महादेव और बम भोले का उद्घोष गूंजता रहा।

Related Articles

Back to top button