छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021 के लिए प्रारंभिक प्रारूप निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्य प्रारंभ The work of preparing the preliminary draft electoral roll for the three-tier Panchayat by-election 2021 started

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021 के लिए प्रारंभिक प्रारूप निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्य प्रारंभ

जगदलपुर- त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021 में बस्तर जिले में एक जनपद पंचायत सदस्य, 6 सरपंच और 48 पंचों का निर्वाचन किया जाएगा। इसके लिए 22 जुलाई से प्रारंभिक प्रारूप निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसके तहत् रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण की अधिकारियों की नियुक्त हो चुकी है। छत्तीगढ़ राज्य आयोग द्वारा इस कार्य को संपादित करने के लिए समय-अनुसूचि निर्धारित किया गया है। जिसके तहत् सोमवार 26 जुलाई तक प्रारंभिक प्रारूप निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु कर्मचारियों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण और गुरूवार 29 जुलाई तक भारत निर्वाचन आयोग की 1 जनवरी 2021 की स्थिति में तैयार विधानसभावार अद्यतन निर्वाचक नामावली की दो प्रतिया जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त कर जनपद पंचायतवार भागों में बाटने की जिम्मेदारी दी गई है। सोमवार 2 अगस्त तक जनपद पंचायतवार निर्वाचक नामावली रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा। शनिवार 7 अगस्त तक प्रत्येक ग्राम पंचायत की निर्वाचक नामावली में सम्मिलित वार्डों का मौके मिलान और आधार पत्र तैयार करने के साथ सूची में आवश्यक संशोधन किया जाएगा। सोमवार 16 अगस्त तक प्रारंभिक निर्वाचक नामावली के आधार पत्रक अनुसार पीडीएफ तैयार कर मुद्रित करने और जांच का कार्य किया जाएगा। बुधवार 18 अगस्त तक जांच में पाई गई त्रुटियों का सुधार कर पीडीएफ तैयार करते हुए दो प्रतियों मुद्रित किया जाएगा। इन मुद्रित प्रतियों में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर उपरांत जिला निर्वाचन अधिकरी को उपलब्ध कराया जाएगा। शनिवार 21 अगस्त तक जिला कार्यालय द्वारा जनपद पंचायतवार प्रारंभिक निर्वाचक नामावली अनुबंधित मुद्रणालयों को मुद्रण हेतु सौंपा जाएगा। मंगलवार 24 अगस्त तक जनपद पंचायतवार मुद्रित निर्वाचक नामावलील प्राप्त कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाएगा। बुधवार 25 अगस्त तक निर्वाचक नामावली प्रकाशन के संबंध में सूचना प्रकाशित की जाएगी। शनिवार 28 अगस्त तक निर्वाचक नामावली के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने की शुरुआत होगी। बुधवार 8 सितम्बर को दोपहर 3 बजे तक दावा-आपत्ति स्वीकार किए जाएंगे। गुरुवार 16 सितम्बर तक प्राप्त दावों और आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। इसी दिन प्रारुप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रस्तुत किया जाएगा। पांच दिन के भीतर दावा-आपत्तियों के निराकरण के विरुद्ध अपील की जा सकेगी। शुक्रवार एक अक्टूबर तक ग्राम पंचायतवार अनुपूरक सूचियों का पीडीएफ तैयार करते हुए मुद्रण के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय को सौंपा जाएगा। शुक्रवार 8 अक्टूबर तक अनुपूरक सूचियां मूल सूचियों के साथ जोड़ी जाएगी। 12 अक्टूबर को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button