छत्तीसगढ़

वर्ष 2021-22 में हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण योजना हेतु जिला स्तर पर प्रशिक्षण के लिए पात्र अभ्यर्थियों से 10 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित In the year 2021-22, applications are invited from eligible candidates for training at district level for hospitality and hotel management training scheme till August 10.

वर्ष 2021-22 में हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण योजना हेतु जिला स्तर पर प्रशिक्षण के लिए पात्र अभ्यर्थियों से 10 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित
नारायणपुर 26 जुलाई 2021 – कार्यालय आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास नारायणपुर के द्वारा वर्श 2021-22 में अुनसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक/युवतियों के लिए हॉस्पिटैलिटि(guestship) एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण योजनांतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर इस क्षेत्र में कैरियर बनाने की आकांक्षा रखने वाले प्रदेश के युवक/युवतियों से 10 अगस्त 2021 समय सायं 5 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित की गई है। इस संबंध में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि आवेदन पत्र का प्रारूप, नियम तथा षर्ते विभागीय वेबसाइट http://www.tribal.cg.gov.in पर उपलब्ध है। प्रशिक्षणार्थियों के लिए छात्रावास एवं मेस की सुविधा निशुल्क होगी। प्रशिक्षण उपरांत प्रदाता संस्थान द्वारा जॉब प्लेसमेंट (नौकरी) भी उपलब्ध करायी जायेगी। जिला स्तर पर ईच्छुक पात्र अभ्यर्थियों के मध्य आवश्यक प्रचार-प्रसार तथा मार्गदर्शन उपलब्ध कराकर निर्धारित आवेदन प्रारूप में उल्लेखित तिथि तक आवेदन पत्र जमा करें। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा

Related Articles

Back to top button