छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कलाकारों ने आर्टिस्ट फॉर पीस अंतर्राष्ट्रीय संस्था का किया निर्माण

भिलाई। नगर के कलाकारों ने आर्टिस्ट फॉर पीस अंतर्राष्ट्रीय संस्था का निर्माण किया है। जिसके अंतर्गत वे विश्व शांति से संबंधित फिल्मों को पुरस्कार तथा मिस यूनीवर्स जैसी विशुद्ध फिल्मी वैश्विक प्रतियोगिता आयोजित करेंगे। संस्था के चेयरमेन लिम्का बुक ऑफ द वल्र्ड रिकार्ड पुरस्कृत अंकुश देवांगन, वाईस चेयरमेन-राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित लोक गायिका रजनी रजक, सेक्रेटरी पर्यावरणविद प्रेमचंद साहू, ज्वाईंट सेक्रेटरी-रंगकर्मी राजेन्द्र रजक,  राजीव साव, मिसेज इंडिया कास्ट्यूम शिखा साहू, प्रवीण कालमेघ, फैशन डिजायनर व साहित्यकार मेनका वर्मा, डिप्टी सेक्रेटरी अविनाष सिंह. अतिरिक्त सचिव पूर्णानंद देवांगन, कोषाध्यक्ष  रुपा साहू,  उप कोषाध्यक्ष अश्विनी साहू. मुख्य सलाहकार रामकुमार साव चंचल को बनाया गया हैे।

ज्ञात हो कि राज्य के ये प्रतिष्ठित कलाकार अंतरिक्ष विज्ञान पर आधारित विश्व के पहले ऐसे स्टोरी चेंजर फिल्म महा धुमकेतू पर कार्य कर रहे हैं, जो जिस देश में रिलीज होगी वहीं की कहानी में बदल जाएगी। इसके अलावा नरवा, गरुवा, घुरुवा, बारी छत्तीसगढ़ी फिल्म भी उनका महती प्रोजेक्ट है। वाईस चेयरमेन रजनी रजक ने बताया कि संस्था का उद्देश्य विश्व शांति और धार्मिक एकता के फिल्मों को अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार देना है ताकि बढ़ते हिंसा के बीच विश्व में शांति का संदेश और सशक्त हो। मिस यूनीवर्स जैसी वैश्विक प्रतियोगिता का भी वे आयोजन करेंगे जो कि टैलेंट हंट होगा जहां दुनिया भर से आई युवतियों को निर्माता अपनी फिल्मों में हीरोईन के लिए साईन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि संस्था के नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति स्थापना के लिए 20-25 वर्षों से बच्चों को निशुल्क चित्रकला-मूर्तिकला सिखाते आ रहे हैं ताकि वे हिंसा के क्षेत्र में न जायें।

Related Articles

Back to top button