खास खबरछत्तीसगढ़राजनांदगांव
प्रदेश में सरकारे बदल गई, जिले में कई कलेक्टर आये और चले गए, लेकिन नही बदल पाए आदिवासियों के रूढ़ीवादी परम्परा को

राजनांदगाँव/ जिले के एक गांव में आज भी आदिवासियों की बरसो पुरानी रूढ़ीवादी परम्परा कायम है, सरकारें बदल गई, जिले में कई कलेक्टर आये और चले गए।
आज भी इस गांव में युवतियों और महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान गन्दी मैली बदबूदार कुटिया में 3 से 5 दिन बिताने मजबूर है।
शासन- प्रशासन ना ही इस प्रथा को बदल पा रहें है और ना ही कुटिया को।