खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बालक बालिकाएं शामिल हुई मां सरस्वी की अराधना व पूजन कार्यक्रम में Boys and girls participated in the worship and worship program of Mother Sarasvi

दुर्ग/ आज आनंद मधुकर रतन भवन दुर्ग के आध्यात्मिक वातावरण में 5 वर्ष से 20 वर्ष तक के बालक बालिकाओं ने मां सरस्वती की आराधना एवं पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। छत्तीसगढ़ प्रवर्तक रतन मुनि के आशीर्वाद एवं विवेक मुनि एवं सतीश मुनि की प्रेरणा से आनंद मधुकर रतन भवन में मां सरस्वती पूजन का कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हुआ।

कार्यक्रम को अरिहंत ,सिद्ध परमात्मा से आज्ञा लेकर  प्रारंभ किया
मां सरस्वती की आराधना के लिए बच्चे सफेद परिधान में मुंह पत्ती बैठने के लिए आसन एवं सरस्वती पाठ के लिए फाटे की समुचित व्यवस्था श्रमण संघ दुर्ग द्वारा व्यवस्थित रूप से की गई थी आज के सरस्वती पूजन कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक बालक बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । तपो मूर्ति गौरव मुनि के मार्गदर्शन में आनंद मधुकर जैन पाठशाला की शिक्षिकाओं के सहयोग से हर्ष और उल्लास के वातावरण में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस आयोजन में भाग लेने वाले बालक बालिकाओं के मन में आध्यात्मिक वातावरण का संचार हुआ और कुछ छोटे-छोटे संकल्पों के साथ बच्चे अपने दैनिक जीवन में इसका पालन करें ऐसी प्रेरणा दी गई जिसमें प्रात: काल उठकर अपने मात-पिता एवं सभी बड़ों के चरण स्पर्श टीवी देखते वक्त भोजन ना करना तथा दिन भर में 1 घंटे मोबाइल मैं गेम खेलने की छूट के साथ बच्चों को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में संकल्प दिलाया।

संत गौरव मुनि ने बड़े व्यवस्थित ढंग से मां सरस्वती पूजन का कार्यक्रम कराया जिसमें भक्तांबर स्त्रोत, उत्तरा अध्ययन की कुछ गाथाएं सरस्वती चालीसा, सरस्वती मंत्र एवं सरस्वती स्त्रोत की विधि पूर्वक वंदना कराई गई जिसे बच्चों ने शांत और एकाग्र चित्त होकर इस विधि का पालन करते हुए अपनी भावभीनी वंदना मां सरस्वती को समर्पित की।

Related Articles

Back to top button