खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

वैक्सीन को लेकर अब आई लोगों में जागृति तो वैक्सीन लगाने उमड़ पड़े लोग Now there is awareness among people about the vaccine, so people flocked to apply the vaccine

भिलाई/ अब तक लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन का डोज लेने जागरूक करना पड़ रहा था, तभी लोग अफवाओं के कारण वैक्सीन लगवाने का नाम नही ले रहे थे लेकिन कोरोना में अधिकांश लोगों ने अपने को मौत के मुंह में समा जाने और सरकारी तंत्र द्वारा लोगोंं को वैक्सीन लगवाने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा था  अब लोग जागरुक हो गये है और ये उसी का नतीजा है कि अब लोग वैक्सीन लगाने स्वस्फूर्त उमड़ रहे हैं। आज तीन दिन बाद भिलाई-दुर्ग को 34 हजार 200 डोज वैक्सीन मिलते ही सभी सेंटर में भीड़ उमडऩे से अफरा तफरी मची रही। अनेक हितग्राहियों को बिना वैक्सीन लगवाए लौटना पड़ा। इस दौरान कई सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का फरमान तार-तार हो गया। अनेक हितग्राही बिना मास्क पहने ही वैक्सीनेशन सेटर में पहुंच गए।

दुर्ग जिले में आज तीन दिन के अंतराल के बाद कोवीशील्ड और कोवैक्सीन का टीकाकरण किया गया। जिले को कोवीशील्ड का 25800 और कोवैक्सीन का 8400 डोज वैक्सीन मिलने के बाद सभी सेंटर मे वैक्सीनेशन शुरू किया गया। पहले और दूसरे डोज के लिए लोग अपने नजदीकी सेंटर में सुबह होते ही लाइन लगाकर खड़े हो गए थे। अनेक लोगों ने पहले से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया था। ऐसे हितग्राहियों को ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचने के बाद तत्काल रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन लगाने के इरादे से पहुंचे लोगों को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा।
दरअसल कई सेंटर में वहां के लिए उपलब्ध वैक्सीन के डोज से काफी ज्यादा हितग्राही उमड़ पड़े थे। निर्धारित कोटे के हिसाब से पहले पहुंचे हितग्राहियों को सुबह से लगाये गए लाइन के अनुसार कूपन दिए जाने के दौरान अफरा-तफरी मच गई। लोग एक-दूसरे को पछाड़ते हुए कूपन प्राप्त करने टूट पड़े। इसके बाद जिन लोगों को वैक्सीनेशन के लिए कूपन नहीं मिल पाया, उनका आक्रोश सेंटर में मौजूद स्टाफ पर फूट पड़ा। लोग गाली गलौच तक करते रहे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के फरमान की लगातार धज्जियां उड़ती रही।
यहां पर यह बताना भी लाजिमी होगा कि कुछ दिन पहले तक लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर अनेक तरह की नकारात्मक अफवाह बनी हुई थी। जिसके चलते मान मनोव्वल के बावजूद लोग वैक्सीन लगाने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। नतीजतन कई सेंटर में वैक्सीन का डोज खराब हो गया। लेकिन अब परिस्थितियां बदल गई है। लोग स्वस्फूर्त होकर वैक्सीन लगाने पहुंच रहे हैं। आलम यह है कि प्रत्येक सेंटर में आबंटित वैक्सीन के डोज के मुकाबले कई गुना अधिक लोगों की भीड़ जुट रही है।

भीड़ को नियंत्रित करने वाला कोई नहीं
वैक्सीनेशन सेंटर में उमडऩे वाली भीड़ को नियंत्रित करने वाला कोई नहीं होने से अव्यवस्था उत्पन्न हो रही है। लोग वैक्सीन का डोज लेने आज सुबह 6 बजे से ही सेंटर में पहुंचकर कतार में खड़े हो चुके थे। निश्चित समय में स्वास्थ्य विभाग की टीम के पहुंचने पर आफ लाइन वैक्सीनेशन के सीमित डोज उपलब्ध रहने की जानकारी मिलते ही कूपन वितरण के दौरान एक अनार सौ बीमार वाली कहावत चरितार्थ हो गई। इस दौरान सुबह से लाइन लगाकर खड़े अनेक लोगों को कूपन नहीं मिलने से विवाद की स्थिति बन गई। लोगों का गुस्सा व्यवस्था के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम पर भी फूटने लगा। ऐसे समय में भीड़ को नियंत्रित करने वाले किसी जिम्मेदार का नहीं होगा खटकता रहा।

पार्षदों की सिफारिश से गड़बड़ाया व्यवस्था
स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन सेंटर में टीकाकरण के लिए तैनात स्टाफ का कहना है क पार्षदों की अपने लोगों के लिए की जाने वाली सिफारिश के चलते व्यवस्था गड़बड़ा रही है। आम लोग सुबह से कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं। दूसरी तरफ अनेक पार्षद पद का रुतबा दिखाकर अपने परिचितों का वैक्सीनेशन पहले करने का दबाव बनाते हैं। इस चक्कर में कतार में खड़े कई हितग्राहियों को वैक्सीन नहीं लग पा रहा है। ऐेसे हितग्राही काफी इंतजार के बाद भी वैक्सीन नही लग पाने से उन्हें भला बुरा कह रहे हैं।

Related Articles

Back to top button