Uncategorized

*विद्युत विभाग ने 80 गाँवो के उपभोक्ताओं एवं किसानों के फायदे के लिए मोहगांव फीडर का दो फीडरों में विभाजन*

*बेमेतरा:-* छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत साजा 132 के.व्ही. पाॅवर उपकेंद्र से निकलने वाली लंबी दूरी एवं अत्याधिक लोड वाले मोहगांव फीडर को बांटकर दो अलग-अलग फीडर बनाया गया है। जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुगम व सहज हो सकेगी। कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने बताया कि मोहगांव फीडर लगभग 30 कि.मी. लंबी एवं लोड ज्यादा होने के कारण इसके अंतर्गत आने वाले लगभग 70 ग्रामों में लो वोल्टेज की समस्या आ रही थी। लंबी दूरी की लाइन होने के कारण फाल्ट आने पर खोजने एवं सुधार करने में अत्याधिक समय लगता था।इसके स्थायी निदान के लिए फीडर को दो भागों में विभक्त कर मोहगांव एवं देवरबीजा फीडर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 33 के.व्ही. मोहगांव फीडर से ग्राम मोहगांव, मौहाभाठा, अकलवारा, अतरझोला, देउरगांव, कांचरी, सिंघनपुरी, बुधनारा,भोजेपारा, हडुआ, कोहकाबोड़,बरगांव, सोनपान्डर, कमकावाड़ा एवं बुडे़रा ग्रामों को निरंतर विद्युत आपूर्ति बिना अवरोध के प्रदान की जा रही है।इसी प्रकार दूसरे 33 के.व्ही.देवरबीजा फीडर से 33/11 के.व्ही.उपकेंद्र देवरबीजा एवं खैरझीटी उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामों में वोल्टेज की समस्या का समाधान कर लिया गया है। उक्त कार्य के संपन्न होने से सभी ग्रामों में विद्युत आपूर्ति सुगमता से बिना अवरोध के प्रदान की जा रही है। बिजली व्यवस्था बेहतर हो जाने से ग्रामीणजन हर्षित हैं। उक्त कार्य के लिए अधीक्षण अभियंता वृत्त दुर्ग श्री ए.के.गौराहा, अधीक्षण अभियंता (ट्रांसमिशन) भिलाई श्री सुनील भूआर्या, कार्यपालन अभियंता साजा श्री डी.के.रात्रे, कार्यपालन अभियंता (ट्रांसमिशन)- सुनील चैहान एवं उनकी टीम को बधाई प्रेशित की गई है।

Related Articles

Back to top button