फारुक अब्दुल्ला ने की भारत-पाकिस्तान में वार्ता की पैरवी, कहा- दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ जंग नहीं जीत सकते Farooq Abdullah advocated for talks in India-Pakistan, said – both countries cannot win the war against each other
श्रीनगर. नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने रविवार को सतत एवं परिणामोन्मुखी भारत-पाकिस्तान वार्ता प्रक्रिया का आह्वान किया और कहा कि दोनों देशों को यह अहसास होना चाहिए कि वे एक-दूसरे के खिलाफ जंग नहीं जीत सकते. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में दो अलग-अलग बैठकों के दौरान पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए श्रीनगर से लोकसभा सदस्य अब्दुल्ला ने दोनों देशों से नए संबंधों को लेकर गंभीर रहने को कहा.
उन्होंने दोनों देशों से यह सुनिश्चित करने को भी कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोग ‘कभी ना समाप्त होने वाले अपने दुखों’ से निजात पा सकें. साथ ही जोर दिया कि वार्ता का कोई विकल्प नहीं है. अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि दोनों देशों को साथ मिलकर रहना होगा. यह उन पर है कि क्या वे दुश्मनों की तरह जीना चाहते हैं या विकास में सहायक मित्र एवं साझेदार की तरह. दोनों देश विकास के लिए हाथ मिलाकर काफी कुछ पा सकते हैं.’