छत्तीसगढ़
आज 12वीं बोर्ड का परिणाम घोषित किया है. ऐसे चेक करे आसानी से Today 12th board result has been declared. easily check like this
sabkasandesh.com
रायपुर। छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने आज 12वीं बोर्ड का परिणाम घोषित किया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी किए है। परीक्षार्थी www. cgbse.nic.in तथा http///results.cg.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। 95.44 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। बता दें कि 2 हजार 402 छात्रों के परिणाम अपात्र होने के कारण निरस्त किये गये हैं 341 छात्रों के परिणाम बाद में घोषित किये जायेंगे