विप्र समाज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती कस्तूरी तिवारी द्वारा पौधारोपण Plantation by Vipra Samaj Women’s Cell President Smt. Kasturi Tiwari
विप्र समाज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती कस्तूरी तिवारी द्वारा पौधारोपण
जांजगीर विप्र समाज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष द्वारा महा में रूम चक्रपीठ संस्कृत विद्यालय खम्हार डीह ( सरगांव ) द्वारा वहां जाकर पौधा रोपड़ किया गया साथ में पौधे की सुरक्षा के लिए एक आदमी पौधे के देखरेख के लिए
नियुक्त किया गया पूर्ण रूप से घेराबंदी भी किया गया ताकि पशुओं द्वारा नुकसान पहुंचाया जा ना सके ऐसे देखा जाए तो महिला अध्यक्ष श्रीमती कस्तूरी तिवारी द्वारा और अन्य जगहों पर अनेक पौधारोपण किया गया है जो आज पूर्ण रूप से तैयार भी हो चुके हैं साथ में पुरुष प्रकोष्ठ अध्यक्ष अजय शर्मा उपाध्यक्ष संतोष शर्मा संयोजक हुलेश्वर् द्विवेदी प्रेमचंद शर्मा आदि अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण द्वारा कई जगहों पर पर्यावरण को देखते हुए अनेकों जगह पर पौधारोपण किया गया है साथ ही सुरक्षा कवच भी लगाए गए हैं।