खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
नेवई गोलीकांड का मुख्य आरोपी मुकुल सोना बिहार से गिरफ्तार
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/07/WhatsApp-Image-2021-07-25-at-8.59.11-PM.jpeg)
भिलाई / नेवई भाटा गोलीकांड का मुख्या आरोपी मुकुल सोना को बिहार में पुलिस ने धर दबोचा ! नेवई क्षेत्र में दो बार फायरिंग कर भिलाई में हलचल मचाने के बाद सोसल मीडिया पर चुनौती देने वाले आरोपी मुकुंल सोना को पुलिस ने लगातार उसका पीछा करते हुए बिहार राज्य से गिरफ्तार किया है ! दुर्ग पुलिस ने आरोपी को नालंदा जिले के एक गाव से सुबह गिरफ्तार किया है, आरोपी के 2 सहयोगी अभी भी फरार खोजबीन जारी है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है, स्वयं दुर्ग पुलिस अधीक्षक करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर मामले का खुलासा किये जाने की बात सामने आई है, प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस आरोपी मुकुल सोना को भिलाई लाने बिहार से निकल चुकी है !,