को-वैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज का लगवा सकते हैं टीका, कोविशिल्ड भी भिलाई के टीकाकरण केंद्रों में रहेगी उपलब्ध
भिलाई के 44 टीकाकरण केंद्रों में लगवा सकते हैं 18 से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक के व्यक्ति टीका, रविवार को होने वाली टीकाकरण के लिए शेड्यूल जारी
-कोविशिल्ड के लिए बनाए गए 35 केंद्र एवं को-वैक्सीन के लिए पृथक से 9 केंद्र किए गए स्थापित
भिलाई / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत 18 से 44 एवं 45 वर्ष उम्र से अधिक के व्यक्ति का टीकाकरण रविवार को किया जाएगा! वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार टीकाकरण का शेड्यूल तैयार किया गया है, 25 जुलाई दिन रविवार को को-वैक्सीन एवं कोविशिल्ड का टीका लगेगा ! भिलाई निगम ने रविवार के टीकाकरण के लिए कुल 44 केंद्र स्थापित किए हैं, जहां टीकाकरण होगा! टीकाकरण केंद्र में 18 से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक के व्यक्ति प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका दिए गए किसी भी केंद्र में लगवा सकते हैं! परंतु को-वैक्सीन एवं कोविशिल्ड दोनों के लिए पृथक-पृथक केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिसके अनुसार ही टीकाकरण होगा!इन 9 केन्द्रों में लगेगा को-वैक्सीन का टीकावार्ड 01 पीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुनवानी, वार्ड 03 यूपीएचसी कोसा नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, वार्ड 09 मंगल बाजार कोहका सामुदायिक भवन, वार्ड 12 कर्मा विद्यालय सुपेला, वार्ड 15 पीएचसी वैशालीनगर, वार्ड 21 यूपीएचसी बैकुंठधाम, वार्ड 28 यूपीएचसी छावनी, वार्ड 29 पीएचसी बापूनगर, वार्ड 32 पीएचसी खुर्सीपार।इन 35 केन्द्रों में लगेगा कोविशिल्ड का टीकावार्ड 02 शासकीय प्राथमिक शाला माॅडल टाउन, वार्ड 04 सियान सदन राधिक नगर, वार्ड 02 टीआई माॅल, वार्ड 05 प्रियदर्शनी स्कूल लक्ष्मी नगर, वार्ड 70 सियान सदन मिलन चैक हुडको, वार्ड 68 भिलाई नगर समाजम स्कूल सेक्टर 08, वार्ड 14 इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय जवाहर नगर, वार्ड 13 रामजानकी मंदिर भवन राम नगर, वार्ड 16 शिशु मंदिर कैलाश नगर, वार्ड 18 चैता मैदान प्रेम नगर, वार्ड 19 छत्तीसगढ़ सदन शास्त्री नगर, वार्ड 26 शासकीय हाई स्कूल हाउसिंग बोर्ड, वार्ड 15 दशहरा मैदान शासकीय स्कूल शांतिनगर, वार्ड 27 दुर्गा पंडाल घासीदास नगर, वार्ड 23 सर्कुलर मार्केट प्रायमरी स्कूल राधाकृष्ण होटल के सामने, वार्ड 21 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जेपी नगर केम्प 01, वार्ड 25 जनता स्कूल केम्प 02, वार्ड 23 शासकीय हाई स्कूल केम्प 02 पानी टंकी के पास, वार्ड 49 बीएसपी मिडिल स्कूल इंग्लिश मिडियम सेक्टर 01 एवेन्यू बी, वार्ड 28 मंगल बाजार छावनी, वार्ड 32 पं. जवाहर लाल नेहरू माध्यमिक शाला खुर्सीपार, वार्ड 33 भिलाई इस्पात विकास विद्यालय, वार्ड 28 छावनी में मोबाइल टीम, वार्ड 35 शासकीय स्कूल गुरूद्वारा के पास, वार्ड 38 पाॅवर हाउस बस स्टैण्ड, वार्ड 34 सांस्कृतिक भवन अंडा चैक खुर्सीपार, वार्ड 68 हाईस्कूल सेक्टर 09, वार्ड 52 बीएसपी सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर 04, वार्ड 66 काली बाड़ी मंदिर सेक्टर 06, वार्ड 53 डोमशेड सेक्टर 05, वार्ड 66 एसएससीएल काॅलोनी दुर्गा पंडाल सेक्टर 06, वार्ड 65 शासकीय स्कूल स्ट्रीट 05 सेक्टर 07, वार्ड 65 हनुमान मंदिर के पास स्ट्रीट 18 सेक्टर 07, वार्ड 64 बीएसपी स्कूल स्ट्रीट 28 सेक्टर 10 में टीकाकरण होगा।