खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अमृत मिशन की समीक्षा में आयुक्त ने कहा कि सभी वार्डो के पार्षदो से फीडबैक ले और 15 दिन के भीतर सुधार करने के लिए निर्देश दिए

  • 10 अगस्त तक WTP कार्य PLC स्काडा के साथ पूर्ण करे:

     

    -धीरे धीरे पुराने पाइप को बंद किया जाएगा:

  • अमृत मिशन के कार्यो की समीक्षा में दिए आवश्यक निर्देश:

    दुर्गं/नगर निगम आयुक्त श्री हरेश मंडावी ने शनिवार को अमृत मिशन योजना की समीक्षा करते हुए  अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए कि अमृत मिशन के तहत वार्डो जो नल कनेक्शन दिया जाना था उसका लक्ष्य पूरा हो चुका है इसलिए पुराने पाइप लाइन को धीरे-धीरे बन्द किया जाना है ताकि पानी का प्रेशर बना रहे जिससे आम नागरिको को भरपूर पानी मिलता रहें।10 अगस्त तक फील्डर प्लांट को ऑटोमेटिक सिस्टम से शुरू करना है।वार्डो के सभी जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर  अमृत मिशन का बचा हुआ कार्य है जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लेकर वहाँ रिपेरिंग के कार्यो आवश्यकताओ को  तत्काल पूरा कर

    समीक्षा बैठक के मौके पर अमृत मिशन नोडल अधिकारी आरके पाण्डे, सहायक नोडल अधिकारी एआर रंगहडाले,उपअभियंता भीमराव,जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर,लक्ष्मी कॉन्ट्रेक्शन मनोज सिंह,कपीस के अलावा पीडीएमसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button