खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई जिला भाजपा के कार्यसमिति की हुई प्रथम बैठक, First meeting of Bhilai District BJP Working Committee

महामंत्री ने पेश किया राजनीतिक प्रस्ताव
भिलाई। भारतीय जनता पार्टी भिलाई जिला की प्रथम कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई। द्वार पर महिला मोर्चा एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ट के द्वारा आये हुए अतिथियों को गुलाल का टीका लगाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। बैठक का शुभारंीा भारत माता एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रथम कार्यसमिति मंच पर मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडेय, विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिरीश अग्रवाल, महापौर चरोदा -भिलाई चंद्रकांता मांडले, पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू, पूर्व विधायक सांवला राम डाहरे, पूर्व अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग सुरेंद्र सिंह केम्बो, स्थायी आमंत्रित सदस्य भाजपा भिलाई विशाल चंद्राकर  उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साहू ने अपने उत्बोधन से किया। जिलाध्यक्ष ने आज उपस्थित अतिथियों पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओ के समक्ष अब तक उनके कार्यकाल में हुए कार्यक्रमो का ब्यौरा प्रस्तुत किया। राजनीतिक प्रस्ताव जिला महामंत्री शंकलाल देवांगन ने प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश के द्वारा जो भी कार्यक्रम आज तक निर्देशित किये गए हैं। उन कार्यक्रमों को हमारे भिलाई जिला ने अत्यंत निष्ठा के साथ पूरी प्रतिबद्धता के साथ उस कार्यक्रम को किया है। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र साहू के कार्यकाल में जितने भी कार्यक्रम प्रदेश नेतृत्व से आये है उन्होंने एक एक कार्यकर्ताओं की मदद से सारे कार्यो को सम्पन्न किया है। जिला महामन्त्री  द्वारा रखे गए राजनीतिक प्रस्ताव का समर्थन जिला कार्यालय मंत्री मनोज तिवारी ने किया। भिलाई जिला भाजपा के प्रथम कार्यसमिति बैठक के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडेय ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज की यह हमारी कार्यसमिति निसंदेह प्रदेश के द्वारा निर्धारित सतत चलने वाली प्रक्रिया का हिस्सा है । उन्होंने आगे कहा कि कार्यसमिति हमारे कार्यो का लेखा-जोखा होती है। आज हम प्रदेश में विपक्ष की भूमिका में है और विपक्ष में होने के नाते भारतीय जनता पार्टी के संगठन का कार्य और दायित्व और बढ़ जाता है। कार्यक्रम के अंत में कोरोना काल मे मृत भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्घांजलि अर्पित की गई

Related Articles

Back to top button