भिलाई के मुक्केबाजों का जूनियर मेन नेशनल मुक्केबाजी के लिए चयन, Bhilai boxers selected for Junior Men National Boxing
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र ने सदैव ही खेलों के संवर्धन हेतु प्रयास किया है। जिसके फलस्वरूप भिलाई से अनेक खेल प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर भिलाई का नाम रोशन किया है। इसी क्रम में सोनीपत हरियाणा में 26 जुलाई से 31 जुलाई 2021 के मध्य जूनियर मेन नेशनल मुक्केबाजी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्टील प्लांट स्पोर्टस् बोर्ड एसपीएसबी की ओर से मुक्केबाजी टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही है। इस प्रतियोगिता हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र के उत्कृष्ट कोच द्वारा प्रशिक्षित 3 होनहार बच्चों का चयन इस राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता हेतु किया गया है।
इनमें 48 किलोग्राम वर्ग में हैप्पी पब्लिक स्कूल, वैशाली नगर के 11 वीं के छात्र हर्ष सिन्हा, 52 किलोग्राम वर्ग में शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर.6 के 12 वीं के छात्र रोहित कुमार सोना तथा 63 किलोग्राम वर्ग में विवेकानन्द विद्यापीठ सेक्टर.2 के 10 वीं के छात्र ब्रजेष गुप्ता का चयन जूनियर मेन नेशनल मुक्केबाजी हेतु स्टील प्लांट स्पोर्टस् बोर्ड एसपीएसबी की मुक्केबाजी टीम में किया गया। बीएसपी के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधा विभाग के उप महाप्रबंधक तथा पूर्व ओलंपियन राजेन्द्र प्रसाद ने चयनित खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि ये तीनों खिलाड़ी 24 जुलाई को सोनीपत हरियाणा के लिये रवाना होंगे। हमें विश्वास है कि वे अपने.अपने वर्ग में बेहतर प्रदर्शन कर भिलाई का नाम रोशन करेंगे।